Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ब्राजील और क्रोएशिया के बीच मैच में नेमार की फिटनेस पर होंगी सबकी नजरें

ब्राजील और क्रोएशिया के बीच मैच में नेमार की फिटनेस पर होंगी सबकी नजरें

विश्व कप 2014 में चार गोल करने वाले नेमार फरवरी में पैर की चोट के बाद से किसी भी स्तर के फुटबॉल में हिस्सा नहीं लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jun 02, 2018 03:28 pm IST, Updated : Jun 13, 2018 02:26 pm IST
प्रैक्टिस करते नेमार- India TV Hindi
प्रैक्टिस करते नेमार

विश्व कप में जीत का दावेदार ब्राजील एंफील्ड में अभ्यास मैच में जब क्रोएशिया के खिलाफ उतरेगा तो सभी की नजरें स्टार स्ट्राइकर नेमार की फिटनेस पर टिकी होंगी। विश्व कप 2014 में चार गोल करने वाले नेमार फरवरी में पैर की चोट के बाद से किसी भी स्तर के फुटबॉल में हिस्सा नहीं लिया है। एहतियाती तौर पर पेरिस सेंट जर्मेन के इस 26 वर्षीय दिग्गज ने गुरुवार को ट्रेनिंग में भी हिस्सा नहीं लिया। 

नेमार के ब्राजील की टीम के उनके साथी फर्नांडिन्हो ने हालांकि 14 जून को शुरू हो रहे विश्व कप से पूर्व उनकी हालत का सकारात्मक मूल्यांकन किया है। मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर फर्नांडिन्हो ने कहा, ‘‘ट्रेनिंग में वह जिस तरह की मूवमेंट और ड्रिबल कर रहा है उससे उसने दिखाया है कि वह ठीक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने दिखाया कि वह हमारे रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों से नहीं डरता और वह बिना डर के उनका सामना कर रहा था।’’ 

एंफील्ड में नेमार स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में कुछ समय मैदान पर उतर सकते हैं। टीम के कोच टिटे हालांकि 17 जून को होने वाले टीम के पहले विश्व कप मुकाबले को देखते हुए नेमार को लेकर गैरजरूरी जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे। नेमार का हालांकि 10 जून को विएना में ब्राजील के अंतिम अभ्यास मैच में कुछ समय के लिए खेलना लगभग तय है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement