Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशियाई फुटबॉल में वापसी कर सकते हैं ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व कोच लुइज फेलिप

एशियाई फुटबॉल में वापसी कर सकते हैं ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व कोच लुइज फेलिप

ब्राजील को 2002 में विश्व कप जिताने के बाद से स्कोलारी पांच विभिन्न देशों को कोचिंग दे चुके हैं। उनमें पुर्तगाल टीम भी शामिल है।  

Reported by: IANS
Published : Apr 13, 2020 01:35 pm IST, Updated : Apr 13, 2020 01:35 pm IST
Former Brazil football team coach Luiz Felipe may return to Asian football - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Former Brazil football team coach Luiz Felipe may return to Asian football 

रियो डी जनेरियो। ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व कोच लुइज फेलिप स्कोलारी ने कहा है कि वह एशिया में कोचिंग देने के कई प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं। 71 साल के स्कोलारी को पालमिरास ने पिछले साल सितंबर में कोचिंग पद से बर्खास्त कर दिया था।

स्कोलारी ने ग्लोबो टीवी से कहा, " एशिया में तीन या चार क्लबों से बातचीत हुई है। हमें अभी भी नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मेरा मानना है कि अगले 15, 20 या 30 दिनों में एक फैसला लिया जाएगा। "

ब्राजील को 2002 में विश्व कप जिताने के बाद से स्कोलारी पांच विभिन्न देशों को कोचिंग दे चुके हैं। उनमें पुर्तगाल टीम भी शामिल है।

चीन की फुटबाल क्लब ग्वांगझोउ एवरग्रेंडे ने स्कोलारी की कोचिंग में जून 2015 से लेकर नवंबर 2017 तक लगातार तीन बार चीन सुपर लीग का खिताब और एक बार एशियन चैंपियंस लीग का खिताब जीता है।

स्कोलारी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह चाइनीज फुटबाल को मिस कर रहे हैं और भविष्य में फिर से चीनी क्लब का कोच बनने की उनकी इच्छा है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement