Thursday, May 09, 2024
Advertisement

कुमार संगाकारा का बड़ा बयान, कहा आईसीसी के दिशानिर्देशों के साथ खेलना होगा अजीब

संगाकारा ने कहा ‘मैं समझता हूं कि ये दिशानिर्देश खिलाड़ियों को रोकेंगे, उन्हें खेलने में बाधा पहुंचायेंगे, यह सचमुच काफी अजीब होगा।'

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: May 31, 2020 13:47 IST
Kumar Sangakkara said it would be strange to play with ICC guidelines- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kumar Sangakkara said it would be strange to play with ICC guidelines

नई दिल्ली। श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दिशानिर्देशों के अंतर्गत क्रिकेट खेलना सचमुच अजीब लगेगा लेकिन वह समझते हैं कि इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं है। आईसीसी ने हाल में दुनिया भर में क्रिकेट बहाल करने के लिये व्यापक दिशानिर्देश जारी किये हैं और साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिये कड़े प्रोटोकॉल बनाये हैं। 

संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि ये दिशानिर्देश खिलाड़ियों को रोकेंगे, उन्हें खेलने में बाधा पहुंचायेंगे, यह सचमुच काफी अजीब होगा और जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो ये मुझे भी अजीब लग रहे हैं।’’ 

संगकारा ने कहा,‘‘लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। इस समय स्वास्थ्य सबसे अहम है, विशेषकर खिलाड़ियों के लिये ताकि क्रिकेट में वापसी पर उनका आत्मविश्वास बढ़े और शायद कुछ समय बाद दर्शकों के लिये भी स्टेडियम खोले जा सकें।’’

ये भी पढ़ें - दर्शकों के बिना हो सकता है अमेरिकी ओपन का आयोजन

आईसीसी द्वारा जारी सुरक्षा कदमों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति शामिल है और मैच से पहले 14 दिन का पृथक अभ्यास शिविर तथा अंपायरों द्वारा गेंद को पकड़ने के लिये दस्ताने पहनना भी शामिल है। 

संगकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने विश्व संचालन संस्था के दिशानिर्देशों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘यह सब आपसी भागीदारी में ही संभव होगा क्योंकि जब आप अनुबंध के अंतर्गत हो तो फिर आप नियोक्ता खिलाड़ियों के लिये सुरक्षित माहौल बनाने और इसके बारे में भरोसा दिलाने के लिये जिम्मेदार हैं कि जिस वातावरण में वे काम करेंगे, वह सुरक्षित है। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement