Saturday, May 04, 2024
Advertisement

खाली सर्किट में सिंगापुर एफवन रेस नहीं कराना चाहते हैं आयोजक

फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने पिछले साल की रेस जीती थी जिसे देखने के लिए तीन दिन में लगभग दो लाख 68 हजार दर्शक पहुंचे थे। इसमें विदेशी दर्शकों की संख्या भी काफी अधिक थी। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: May 18, 2020 16:28 IST
Singapore, F1 race, covid-19- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES  F1 race

सिंगापुर एफवन के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि खाली सर्किट में रेस का आयोजन ‘व्यावहारिक नहीं’ होगा जिससे कोरोना वायरस से प्रभावित फार्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप की परेशानी और बढ़ सकती है। फार्मूला वन सत्र की 10 रेसों के स्थगित या रद्द होने के बाद फार्मूला वन प्रमुखों को ने जुलाई में ऑस्ट्रिया में दो रेस के साथ शुरू करने की योजना बनाई थी। 

ये दोनों ही रेस दर्शकों की गैरमौजूदगी में खाली सर्किट में होनी थी। अन्य देशों में भी दर्शकों के बिना ही रेसों के आयोजन की उम्मीद थी। सितंबर में होने वाले सिंगापुर ग्रां प्री हालांकि रात्रि के समय सड़कों पर होती है जहां दर्शकों को दूर रखना चुनौतीपूर्ण है। आयोजकों ने कहा कि वे रेस के आयोजन के लिए विभिन्न संभावनाओं के आकलन के लिए फार्मूला वन, सिंगापुर सरकार और अन्य हितधारकों के संपर्क में हैं।

सिंगापुर फार्मूला वन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सिंगापुर एफवन रेस सड़क पर होने वाली रेस है इसलिए रेस को दर्शकों के बना कराना व्यावहारिक नहीं होगा।’’

फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने पिछले साल की रेस जीती थी जिसे देखने के लिए तीन दिन में लगभग दो लाख 68 हजार दर्शक पहुंचे थे। इसमें विदेशी दर्शकों की संख्या भी काफी अधिक थी। 

आयोजकों ने कहा कि सड़क वाले सर्किट के लिए काफी अस्थाई ढांचे की जरूरत पड़ती है जिसे तैयार करने में तीन महीने तक का समय लगता है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम चीजो पर करीबी नजर रखेंगे। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रशंसकों, कर्मचारियों, वालंटियर्स और सभी सिंगापुरवासियों की सेहत और स्वास्थ्य है।’’

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement