Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोपा अमेरिका में उलटफेर का शिकार हुई उरुग्वे, पेरू ने पेनल्टी शूटआउट में दी मात

कोपा अमेरिका में उलटफेर का शिकार हुई उरुग्वे, पेरू ने पेनल्टी शूटआउट में दी मात

पेरू ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पेनाल्टी शूटआउट तक गए कोपा अमेरिका-2019 के एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में उरुग्वे को 5-4 (0-0) से शिकस्त दी।

Reported by: IANS
Published : Jun 30, 2019 04:06 pm IST, Updated : Jun 30, 2019 04:06 pm IST
copa america 2019- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES कोपा अमेरिका में उलटफेर का शिकार हुई उरुग्वे, पेरू ने पेनल्टी शूटआउट में दी मात 

साल्वाडोर (ब्राजील)| पेरू की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पेनाल्टी शूटआउट तक गए कोपा अमेरिका-2019 के एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में उरुग्वे को 5-4 (0-0) से शिकस्त दी। इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पेरू का सामना चार जुलाई को चिली से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में अर्जेटीना का सामना मेजबान ब्राजील से होगा। 

मैच में उरुग्वे का प्रदर्शन दमदार रहा। उरुग्वे ने 90 मिनट तक लगातार अटैक किए और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा। स्ट्राइकर लुइस सुआरेज को एक बार गेंद को गोल में डालने में सफलता मिली, लेकिन रैफरी ने उसे ऑफ-साइड करार दिया। 

एडिंसन कवानी के गोल को भी रैफरी ने अवैध करार दिया। पेरू निर्धारित समय में उरुग्वे के गोल पर एक बार भी अटैक नहीं कर पाई। पांच बार की विजेता उरुग्वे के लिए पेनाल्टी शूटआउट की शुरुआत खराब रही। सुआरेज पहले प्रयास में चूक गए और इसके बाद, हर खिलाड़ी गोल करने में कामयाब रहा। 

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चिली ने कोलंबिया को मात दी। पेनाल्टी शूटआउट तक गए इस मैच को मौजूदा चैम्पियन चिली ने 5-4 (0-0) से अपने नाम किया। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement