Apple Siri: खबरों के मुताबिक एप्पल अपने वॉइस असिस्टेंट Siri को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट में बदलने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह टेक दिग्गज जनरेटिव AI चैटबॉट की दौड़ में शामिल होना चाहता है और OpenAI, Google, Anthropic और xAI जैसी कंपनियों से मुकाबला करना चाहता है। चैटबॉट का यह ट्रांसफॉर्मेशन केवल एक रीडिजाइन प्रोसेस नहीं है, कंपनी कथित तौर पर इसमें कई नई फीचर्स भी जोड़ेगी, जिससे यह आज के Siri की तुलना में कहीं ज्यादा केपेबल डिवाइस असिस्टेंट बन जाएगा। बताया जा रहा है कि यह वजर्न 2026 की दूसरी छमाही में जारी किया जाएगा।
एप्पल के Siri को AI चैटबॉट में बदलने के प्लान में संभावित बदलाव
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह टेक दिग्गज फिलहाल कैम्पोस नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य Siri को AI चैटबॉट में बदलना है। इस मामले की जानकारी रखने वाले अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए पब्लिकेशन ने दावा किया कि चैटबॉट को संबंधित ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के जरिए iPhone, iPad और Mac डिवाइसों में इंटीग्रेट किया जाएगा।
Siri में कौन से बदलाव होने की उम्मीद है
- Siri में नए बदलावों के बाद ये पहले से तेजी से सवालों के जवाब देगा जो कि एआई रेफरेंस के शामिल होने के साथ होंगे।
- ये ऑन-स्क्रीन कंटेट का बेहतर एनालिसिस कर पाएगा
- रिमांडर, प्लानिंग, टेक्स्ट्स और इमेज, वॉइस के साथ और ज्यादा इंटेरेक्टिव होगा और ऑटोमैटिकली भी आपके काम के रिमांइर सजेस्ट कर सकेगा।
- माना जा रहा है कि वर्चुअल असिस्टेंट सवालों और पिछले संवादों को याद रख सकेगा।
- फॉलो-अप सवालों को बेहतर तरीके से समझ सकेगा।
हालांकि ये बात भी सामने आई है कि Siri वो सब काम पहले की ही तरह करता रहेगा जैसे कि ये हमेशा से करता आ रहा है। ये भी सच है कि समान कमांड और कंट्रोल के जरिए इसे नियंत्रित किया जाता रहेगा। एप्पल का सीरी इसके सबसे बड़े आकर्षण में से एक है और इसके लिए ये नया बदलाव बेहद अहम होने जा रहा है जिसके चलते इसके डिवाइस इस्तेमाल करने का ढंग भी बिलकुल बदल सकता है।
एप्पल के आईफोन और अपडेट्स को लेकर स्मार्टफोन जगत में हमेशा उत्सुकता बनी रहती है। इसके तहत आईफोन लवर्स को जैसे ही लेटेस्ट वर्जन आता है तो अगले आईफोन या एप्पल के अपडेट्स को लेकर जिज्ञासा और जाग जाती है कि अब नया क्या होने वाला है।
ये भी पढ़ें
Grok का नया फीचर मचाने आया धूम, टाइपिंग के बजाय इस तरीके से देगा आपको जवाब