Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बड़ा खुलासा: मोबाइल फोन में सेंध लगा रहे चीनी हैकर्स, सुन सकते हैं कॉल, पढ़ सकते हैं SMS

बड़ा खुलासा: मोबाइल फोन में सेंध लगा रहे चीनी हैकर्स, सुन सकते हैं कॉल, पढ़ सकते हैं SMS

चीनी हैकर्स आपके मोबाइल को टारगेट कर रहे हैं। सामने आई एक रिपोर्ट में सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने पाया कि हैकर्स कुछ स्पेसिफिक लोगों को टारगेट करते हैं और उनके मोबाइल डिवाइस का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 09, 2025 01:39 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 01:39 pm IST
Chinese hackers- India TV Hindi
Image Source : FILE चीनी हैकर्स मोबाइल में लगा रहे सेंध

चीनी हैकर्स आपके स्मार्टफोन में सेंध लगा रहे हैं। ये हैकर्स फोन पर किए जाने वाले कन्वर्सेशन को ट्रैक करते हैं। सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ये हैकर्स चीनी सरकार के इशारे पर काम करते हैं और अन्य देशों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी, राजनेता, टेक सेक्टर के एग्जीक्यूटिव्स और जर्नलिस्ट को टारगेट करते हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म iVerify ने इस तरह के हैकर्स का पता लगया है, जो बिना यूजर द्वारा क्लिक किए ही उनके फोन की सिक्योरिटी को क्रैक कर लेते हैं।

सरकारी कर्मचारियों को करते हैं टारगेट

iVerify के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने नोटिस किया कि हैकर्स द्वारा जिन्हें टारगेट किए गए हैं, उनमें एक बात कॉमन है कि वे पहले सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं या इससे जुड़े फील्ड में इंटरेस्ट रखते थे। नेशनल सिक्योरिटी और टेक एक्सपर्ट्स का कहना है हैकर्स के ये ग्रुप्स चीनी मिलिट्री और इंटेलिजेंस सर्विस से वास्ता रखते हैं और अमेरिकी नागरिकों को टारगेट करते हैं। रिसर्चर्स ने बताया कि मोबाइल फोन में कमजोर साइबर डिफेंस सिस्टम की वजह से हैकर्स आसानी से सेंध लगाकर सेंसेटिव जानकारियां निकाल सकते हैं।

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मोबाइस सिक्योरिटी का बुरा दौर है। इसे लेकर अमेरिकी ऑथोरिटीज ने लोगों को आगाह करते हुए बताया कि हैकर्स अनजान नंबर के जरिए डिवाइस के टेक्स्ट मैसेज और फोन कन्वर्सेशन का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। वे रीयल टाइम में फोन कॉल्स को सुन सकते हैं, टेक्स्ट मैसेज को पढ़ सकते हैं। हालांकि, सिक्योरिटी फर्म द्वारा लगाए गए आरोप को चीनी सरकार ने नकार दिया है। 

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब चीनी सरकार द्वारा लोगों के फोन पर नजर रखने की बात सामने आई है। चीन में सरकार वहां के नागरिकों को हमेशा ट्रैक करती रहती है। मोबाइल डिवाइस में सेंध लगाने के लिए हैकर्स कमजोर सिक्योरिटी सिस्टम को भेद देते हैं। अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी ने मोबाइल डिवाइस के सिक्योरिटी सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कह चुके हैं।

यह भी पढ़ें -

OnePlus 13s Review: साइज में छोटा लेकिन तगड़े हैं फीचर्स, जानें हमारा एक्सपीरियंस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement