Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TRAI ने जारी किया अलर्ट, मोबाइल टावर से कमाई करने का मिल रहा ऑफर तो हो जाएं सावधान

TRAI ने जारी किया अलर्ट, मोबाइल टावर से कमाई करने का मिल रहा ऑफर तो हो जाएं सावधान

अगर आप भी मोबाइल टॉवर लगवाकर हर महीने मोटी कमाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। मोबाइल कॉल्स या फिर मैसेज में आने वाले मोबाइल टॉवर इंस्टालेशन ऑफर को लेकर TRAI की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 04, 2025 10:59 pm IST, Updated : Jun 04, 2025 10:59 pm IST
Mobile Tower Installation, Mobile Tower installing,  TRAI on mobile tower installation, mobile tower- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ट्राई ने मोबाइल टावर इंस्टालेशन को लेकर जारी किया अलर्ट।

स्मार्टफोन और इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। हालांकि जब से इनकी पहुंच बढ़ी है तब से ऑनलान फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए उनको कमाई करने का ऑफर दे रहे हैं। ठग अब लोगों को मोबाइल टावर लगाने का ऑफर दे रहे हैं। इसको लेकर टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। 

अगर आप अपने घर की छत या फिर खेत जैसी जगह पर मोबाइल टॉवर लगवाकर हर महीने मोटी कमाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सावधान होना जाना चाहिए। साइबर क्रिमिनल्स लोगों मोबाइल टॉवर्स लगाने का फेक ऑफर देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। अब TRAI ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है।

TRAI ने जारी की चेतावनी

TRAI ने अपने अलर्ट में कहा कि कुछ ठग लोगों को कॉल करके खुद को TRAI का कर्मचारी बताते हैं। ठग लोगों को मोबाइल टॉवर लगाकर हर महीने मोटी कमाई करने का लालच देते हैं। TRAI की टरफ से से इस अलर्ट में एक फोटो भी शेयर की गई है। जिसमें एक व्यक्ति कॉल पर है और कॉल करने वाला शख्स उसे ट्राई का कर्मचारी बताता है। कॉल करने वाला शख्स व्यक्ति को मोबाइल टॉवर लगवाकर हर महीने 25,000 हजार रुये कमाई करने का ऑफर दे रहा है। इस ऑफर को लेने के लिए मोबाइल में 9 नंबर प्रेस करने के लिए कहता है। 

TRAI ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट करके बताया कि वह टॉवर लगाने के लिए न तो किसी को कॉल करता है और न ही किसी तरह का NOC जारी करता है। TRAI के मुताबिक फोन पर आने वाले इस तरह के कॉल्स और एसएमएस पूरी तरह से फर्जी होते हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को इस तरह का ऑफर देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। अगर आपको इस तरह के ऑफर से संबंधित कोई कॉल या फिर मैसेज आता है तो ट्राइ उन्हें तुरंत ब्लॉक करने के निर्देश दे रहा है। 

यह भी पढ़ें- 84 दिन तक चलेगा Jio का यह सस्ता प्लान, डेली मिलेगा 2GB हाई स्पीड डेटा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement