Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Garena Free Fire MAX में भारतीय रीजन के लिए आए नए Redeem Codes, Free मिल रहे कई Rewards

Garena Free Fire MAX में भारतीय रीजन के लिए आए नए Redeem Codes, Free मिल रहे कई Rewards

Garena Free Fire MAX में भारतीय रीजन के लिए नए Redeem Codes आ चुके हैं। आज के रिडीम कोड्स में भारतीय प्लेयर्स को कई सारे रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। आपको बता दें कि ये रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही वैलिड होते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 22, 2025 10:56 am IST, Updated : Mar 22, 2025 10:56 am IST
Garena Free Fire MAX Redeem Codes, Garena Free Fire MAX, garena, free fire max, free fire max redeem- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो भारतीय रीजन के प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स।

Garena Free Fire MAX के प्लेयर्स के लिए गुड न्यूज है। भारतीय रीजन के लिए गरेना ने लेटेस्ट रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। नए रिडीम कोड्स में फ्री फायर के प्लेयर्स आज इन गेम कॉस्मैटिक आइटम्स, गन स्किन और डॉयमंड्स समेत कई सारे आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लेयर हैं तो बता दें कि ये रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही वैलिड होते हैं इसलिए इन्हें समय पर ही रिडीम कर लेना चाहिए। 

Garena अलग-अलग रीजन के लिए हर दिन नए नए रिडीम कोड्स रिलीज करता है। एक रीजन का कोड दूसरे रीजन में वर्क नहीं करता। फ्री इन गेम आइटम्स पाने के लिए इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि रिडीम कोड्स का फायदा पहले 500 प्लेयर्स को ही मिलेगा।  लेटेस्ट रिडीम कोड्स से मिलने वाले गेमिंग आइटम्स से आप अपने स्किल को इंप्रूव करके आसानी से गेम जीत सकते हैं। इसके साथ ही रिडीम कोड्स से मिलने वाले आइटम्स आपको एक नया एक्सपीरियंस भी देंगे।

Free Fire Max Redeem Codes for Today March 22

  • FFNGY7PP2NWC
  • FFKSY7PQNWHG
  • FFNFSXTPVQZ9
  • FVTCQK2MFNSK
  • FFM4X2HQWCVK
  • FFMTYKQPFDZ9
  • FFPURTQPFDZ9
  • FFNRWTQPFDZ9
  • NPTF2FWSPXN9
  • RDNAFV2KX2CQ
  • FF6WN9QSFTHX
  • FF4MTXQPFDZ9
  • FFBYS2MQX9KM
  • FFSKTXVQF2NR
  • FFRSX4CYHLLQ
  • FPUS5XQ2TNZK

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स भारत में पूरी तरह से बैन है। लेकिन, पिछले कुछ समय से ऐसी लीक्स आ रही हैं कि कंपनी एक बार फिर से इसे लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। हालांकि इस बार फ्री फायर को एक नए नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक कंपनी इसे फ्री फायर इंडिया के नाम से पेश कर सकती है।

कोड्स को कैसे रिडीम करें (How to Redeem Free Fire Codes)?

  1. फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
  2. इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
  3. यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।
  4. इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
  5. रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
  6. इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Free में देखें IPL Match, Airtel इन प्लान्स में दे रहा है JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement