Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel के नए अपडेट से यूजर्स परेशान, WiFi और Bluetooth में आ रही दिक्कत

Google Pixel के नए अपडेट से यूजर्स परेशान, WiFi और Bluetooth में आ रही दिक्कत

Google के नए अपडेट की वजह से कई पिक्सल यूजर्स को कनेक्टिविटी की दिक्कत हो रही है। यूजर्स ने आधिकारिक फोरम और सोशल मीडिया के माध्यम से इस दिक्कत के बारे में बताया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 29, 2026 09:17 am IST, Updated : Jan 29, 2026 09:17 am IST
google pixel update- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गूगल पिक्सल फोन में अपडेट के बाद आ रही दिकक्त

Google Pixel फोन के लिए हाल ही में जनवरी 2026 का अपडेट रिलीज किया गया है। इस अपडेट की वजह से पिक्सल फोन इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स परेशान हैं। उनके पिक्सल डिवाइस में WiFi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी में कुछ दिक्कत आ रही है, जिसकी वजह से डिवाइस बार-बार डिसकनेक्ट हो जाता है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फोरम पर इसकी शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि अपडेट के बाद उनके डिवाइस में वाई-फाई के कुछ फीचर्स काम करना बंद कर दिए हैं।

9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, अपडेट रिलीज होने के कुछ दिन बाद पिक्सल के फोरम और Reddit पर कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। यूजर्स की शिकायत है कि उनके पिक्सल फोन से WiFi पूरी तरह गायब हो गया है। कुछ यूजर्स ने बताया कि उनके फोन में वाई-फाई नेटवर्क स्कैन नहीं हो रहे हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ भी ऑन नहीं हो रहा है। इसकी वजह से यूजर्स अपने डिवाइस के साथ ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और कार के म्यूजिक सिस्टम को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

ये पिक्सल फोन हुए प्रभावित

रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस नए अपडेट की वजह से Pixel 8 Pro, Pixel 9 Pro, Pixel 10 और Pixel 10 Pro XL के यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हालांकि, अन्य पिक्सल डिवाइसेज में भी ये दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा कुछ यूजर्स का कहना है कि अपडेट के बाद कैमरा में भी दिक्कत आ रही है। वहीं, कुछ यूजर्स ने माना कि सेटिंग्स में सर्च वाला ऑप्शन काम नहीं कर रहा है। फोन ज्यादा देर तक ओपन होने पर बैटरी ड्रेन की दिक्कत उन्हें हो रही है।

हमने भी गूगल पिक्सल फोन के अपडेट के बाद कुछ दिक्कतें महसूस की हैं। पिक्सल फोन में अपडेट के बाद फ्रिजिंग की समस्या आ रहा है यानी ऐप फ्रिज हो जा रहा है। फोन में ऐप्स स्क्रॉल करने के लिए उसे दोबारा से रीस्टार्ट करना पड़ रहा है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि नेटवर्क रिसेट करने, सेफ बूट और फैक्ट्री रिसेट करने के बाद भी उन्हें कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है।

Google ने क्या कहा?

गूगल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गूगल ने बताया कि जिन यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वो इसके लिए सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने इस दिक्कत की असली वजह नहीं बताई है और न ही इसे फिक्स करने की कोई टाइमलाइन जारी की है। अगर, आपने भी गूगल पिक्सल के जनवरी वाले अपडेट को इंस्टॉल नहीं किया है तो उसे फिलहाल डाउनलोड न करें।

यह भी पढ़ें - 10999 रुपये में लॉन्च हुआ 4K Ultra स्मार्ट टीवी, मिलेंगे 80W के प्रो स्पीकर्स, घर बन जाएगा थिएटर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement