Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16 Pro Max की कीमत धड़ाम, 55000 रुपये का बड़ा Price Cut

iPhone 16 Pro Max की कीमत धड़ाम, 55000 रुपये का बड़ा Price Cut

iPhone 16 Pro Max की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। एप्पल का यह प्रीमियम आईफोन लॉन्च प्राइस से 55,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 14, 2025 01:36 pm IST, Updated : Sep 14, 2025 01:36 pm IST
iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 Pro Max price cut- India TV Hindi
Image Source : APPLE आईफोन 16 प्रो मैक्स

iPhone 16 Pro Max को अब तक के सबसे कम प्राइस में खरीदने का मौका है। हाल में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज के बाद एप्पल ने फोन की कीमत में आधिकारिक तौर पर कटौती कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 23 सितंबर से शुरू होने वाले Big Billion Days Sale में एप्पल का यह प्रीमियम फोन लॉन्च प्राइस से 55,000 रुपये तक सस्ते में मिलेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने आधिकारिक तौर पर iPhone 16 Pro Max पर मिलने वाले डील रिवील की है।

अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट

iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। 256GB स्टोरेज वाला यह प्रीमियम आईफोन आगामी फ्लिपकार्ट सेल में 89,999 रुपये में मिलेगा, जो लॉन्च प्राइस से लगभग 55,000 रुपये कम है। वहीं, iPhone 17 Pro Max लॉन्च होने के बाद एप्पल ने इस फोन को अपनी वेबसाइट से डिसकन्टिन्यू कर दिया है। हालांकि, स्टॉक खत्म होने तक यूजर्स इस फोन को खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Pro Max के अलावा पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro, iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत में भी भारी कटौती की गई है। फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से शुरू होने वाले सेल में iPhone 16 को 51,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ यह फोन प्राइस कट के बाद 69,900 रुपये में मिल रहा है।

ये यूजर्स उठा सकते हैं लाभ

फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक यूजर्स के लिए यह सेल 24 घंटे पहले शुरू होगा, जिसमें आईफोन 16 सीरीज पर मिलने वाले डील्स का लाभ उठाया जा सकता है। iPhone 16 सीरीज में यह अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट है। इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 16 Pro की बात करें तो इस सेल में यह 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इस फोन को पिछले साल 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद यह फोन फ्लिपकार्ट पर 1,12,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। 23 सितंबर से शुरू होने वाले सेल में इसे 50,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें -

Apple के भगवे कलर वाले iPhone 17 Pro की क्यों हो रही चर्चा? ये 5 फीचर्स बना देंगे 'दीवाना'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement