Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 17 की सेल किस दिन होगी शुरू, आ गई डेट? सभी मॉडल के कीमत का भी खुलासा

iPhone 17 की सेल किस दिन होगी शुरू, आ गई डेट? सभी मॉडल के कीमत का भी खुलासा

iPhone 17 सीरीज की लॉन्च के साथ ही सेल डेट भी सामने आ गई है। एप्पल की यह नई सीरीज कल यानी 9 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश होगी। नई आईफोन 17 सीरीज के फीचर्स को भी अपग्रेड किया जाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 08, 2025 11:54 am IST, Updated : Sep 08, 2025 11:54 am IST
iPhone 17 sale date- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH आईफोन 17 सीरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 सीरीज कल यानी 9 सितंबर को भारत समेत ग्लोबली लॉन्च होगी। एप्पल के Awe Dropping Event में नई आईफोन सीरीज को पेश किया जाएगा। इस सीरीज में चार मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। नई आईफोन 17 सीरीज के बारे में पिछले कई समय से जानकारियां सामने आ रही हैं। अब इस सीरीज की सेल डेट भी लीक हुई है। नई आईफोन सीरीज को लॉन्च के कुछ दिन बाद ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

किस दिन शुरू होगी सेल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई iPhone 17 सीरीज को 12 सितंबर 2025 से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। पिछले साल भी कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया था। वहीं, iPhone 16 सीरीज को 12 सितंबर 2024 को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं, iPhone 16 सीरीज को 19 सितंबर 2024 से सेल के लिए उपलब्ध कराया गया ता। एप्पल इस साल भी पिछले साल वाले मॉडल वाले पैटर्न को दोहराने वाला है।

Apple Event 2025

एप्पल का यह Awe Dropping Event 9 सितंबर को रात के 10:30 बजे से शुरू होगा। iPhone 17 सीरीज का लॉन्च इवेंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और Apple के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch और Watch Ultra की नई जेनरेशन भी पेश की जा सकती है। साथ ही, iOS 26 को भी रोल आउट किया जाएगा।

iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत

iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत पिछले दिनों लीक हुई थी। कंपनी अपनी नई आईफोन सीरीज को पिछले साल के मुकाबले करीब 50 डॉलर यानी लगभग 4,000 रुपये महंगे में लॉन्च कर सकती है। iPhone 17 को 84,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, iPhone 17 Air को 1,09,900 रुपये, iPhone 17 Pro को 1,24,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max को 1,64,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। नई आईफोन सीरीज के स्टोरेज, प्रोसेसर, कैमरा आदि में अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें -

OnePlus Nord CE 5 Review: कम कीमत में दमदार फीचर वाला फोन, चार्जर साथ रखने की नहीं होगी जरूरत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement