Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio की बादशाहत कायम, सितंबर में नए ग्राहक जोड़ने में टॉप पर; BSNL ने Airtel को पछाड़ा

Jio की बादशाहत कायम, सितंबर में नए ग्राहक जोड़ने में टॉप पर; BSNL ने Airtel को पछाड़ा

सितंबर में फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी के साथ रिलायंस जियो का कुल सब्सक्राइबर्स बेस पहली बार 50 करोड़ को पार कर गया।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Oct 28, 2025 03:16 pm IST, Updated : Oct 28, 2025 03:16 pm IST
Reliance Jio- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO रिलायंस जियो

देश में करोड़ों मोबाइल यूजर्स अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल कनेक्शन यूज करते है और इनके आधार पर अलग-अलग कंपनियां अपने मोबाइल यूजर्स डेटा के आंकड़ों पर ध्यान रखती हैं। हर महीने टेलीकॉम नियामक ट्राई मोबाइल कनेक्शन के आधार पर कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या का आधिकारिक डेटा निकालती हैं। पिछले कुछ समय से रिलायंस जियो की बादशाहत नए यूजर्स और सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में बदस्तूर जारी है और ये सिलसिला सितंबर 2025 में भी जारी है।

रिलायंस जियो सितंबर 2025 में नए कस्टमर्स जोड़ने में टॉप पर

रिलायंस जियो सितंबर 2025 में नए कस्टमर्स जोड़ने में टॉप पर बनी रही। सितंबर महीने में जियो ने 2,12,662 वायरलाइन सब्सक्राइबर्स और 32.49 लाख मोबाइल कनेक्शन जोड़े। ट्राई की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल ने भी सितंबर में नए मोबाइल यूजर्स जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल पर अपनी बढ़त बनाए रखी। फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी के साथ रिलायंस जियो का कुल सब्सक्राइबर्स बेस पहली बार 50 करोड़ को पार कर गया। इसका कुल सब्सक्राइबर्स बेस 50.64 करोड़ से ज्यादा रहा है।

बीएसएनएल ने भारती एयरटेल पर बनाए रखी बढ़त

बीएसएनएल ने मोबाइल सब्सक्राइबर्स बेस के मामले में भारती एयरटेल पर अपनी बढ़त बनाए रखी। दूरसंचार नियामक ट्राई की सितंबर, 2025 की मंथली सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने 5.24 लाख कस्टमर्स अपने साथ जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने 4.37 लाख कस्टमर्स सितंबर में जोड़े। वोडाफोन आइडिया (वीआई), सरकारी कंपनी एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के मोबाइल कस्टमर्स की संख्या में गिरावट जारी रही। वीआई (वोडाफोन आइडिया) ने 7.44 लाख मोबाइल कस्टमर्स खोए। एमटीएनएल ने 56,928 और रिलायंस कम्यूनिकेशंस आरकॉम ने 13 ग्राहक गंवाएं हैं।

हर महीने आता है टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों का यूजर्स डेटा

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों का हर महीने आने वाला डेटा ये बताता है कि उन्होंने उस महीने नए कस्टमर्स जोड़ने के मामले में कैसा प्रदर्शन किया है। देश की सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से लेकर निजी सेवा प्रदाता कंपनियां अपने यूजर्स बेस के आंकड़े पर नजर रखती है और इसके आधार पर अपने प्लान और सेवाओं की नीतियों पर काम करती हैं।

यह भी पढ़ें

OnePlus Ace 6 में मिलेगा 7800mAh बैटरी के साथ स्नैपड्रेगन 8 Elite चिपसेट का दम

खबर में पीटीआई भाषा से भी इनपुट लिया गया है

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement