Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. New Aadhaar App: आ गया नए आधार ऐप का 'फुल वर्जन', घर बैठे अपडेट करें मोबाइल नंबर, पता और करें कई काम

New Aadhaar App: आ गया नए आधार ऐप का 'फुल वर्जन', घर बैठे अपडेट करें मोबाइल नंबर, पता और करें कई काम

आपके आधार से जुड़े कई कार्य और अपडेट करने के लिए आपको बार-बार आधार सेंटर जाने की जरूरत नही है क्योंकि नए आधार ऐप का 'फुल वर्जन' लॉन्च हो चुका है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 28, 2026 05:52 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 05:52 pm IST
New Aadhaar App Full Version- India TV Hindi
Image Source : UIDAI न्यू आधार ऐप फुल वर्जन

New Aadhaar App Full Version: आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आज नए आधार ऐप का 'फुल वर्जन' लॉन्च कर दिया है और इसके जरिए आपके कई काम बेहद आसान होने वाले हैं और घर बैठे होने वाले हैं। न्यू आधार ऐप के फुल वर्जन के जरिए आप अपने आधार की जानकारी को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं और इस अपडेटेड रख सकते हैं और दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं वो भी बिना किसी डर के। न्यू आधार ऐप के फुल वर्जन के जरिए आपको घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट करने के साथ घर का पता अपडेट करने की सुविधा मिलने लगी है। आप ऑनलाइन वेरिफिकेशन सेफ तरीके से कर सकते हैं और परिवार के कई आधार कार्ड को एक-साथ मैनेज कर सकते हैं, साथ ही अन्य कई कार्य करने के लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नही है।

पुराने mAadhaar ऐप की तुलना में है एडवांस्ड

नए आधार ऐप में पुराने mAadhaar ऐप के मुकाबले कई नए फीचर्स मिलेंगे। ये न्यू आधार ऐप सबसे पहले नवंबर 2025 में लॉन्च की गई थी और आज इसके नए फीचर्स के लॉन्च के साथ पूरे फुल वर्जन में ये भारत के नागरिकों के लिए उपलब्ध हो चुकी है। हालांकि ये पिछले साल से ही डाउनलोड के लिए अवेलेबल थी लेकिन इसके कुछ फंक्शन सीमित थे लेकिन अब इसके अधिकांश फीचर्स आधार-लिंक्ड फीचर्स की विशाल रेंज को पेश करते हैं। इनमें से कुछ खास काम इस तरह हैं -

मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट करना- 5 आधार कार्ड तक जोड़ने की सुविधा

इस ऐप से आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए होम पेज पर सबसे नीचे बार पर डेडीकेटेड टैब दिया हुआ है जो मोबाइल नंबर अपडेट और एड्रेस अपडेट जैसी सर्विसेज से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा नागरिक ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपने अकाउंट में अपने परिवार के 5 आधार कार्ड को जोड़ सकते हैं।

ऑफलाइन आधार वैरिफिकेशन का फीचर 

इसके एक अन्य फीचर में इसके ऑफलाइन आधार वैरिफिकेशन का फीचर है जिसके जरिए भारतीय नागरिक अपना आधार नंबर शेयर किए बिना अपनी पहचान को कन्फर्म कर सकते हैं। ये एक ऑप्शन के जरिए संभव है जिसका नाम है सेलेक्टिव शेयर | इस ऑप्शन में आधार कार्ड ऐप होल्डर इस बात को चुन सकता है कि वो दूसरों के साथ अपने आधार की कौनसी डिटेल्स शेयर करना चाहते हैं जैसे कि फोटो, नाम, उम्र, स्टेटस, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, पता और मोबाइल नंबर।

क्यू आर कोड से पहचान स्कैन

ये ऐप एक क्यू आर कोड भी प्रदान करती है जो ऑथराइज्ड टर्मिनल पर स्कैन की जा सकती है जिससे आप अपनी आइडेंटिटी यानी पहचान कन्फर्म कर सकते हैं। 

बायोमीट्रिक लॉकिंग की सुविधा

इसके अलावा न्यू आधार ऐप बायोमीट्रिक लॉकिंग की सुविधा देती है जिसके तहत पहचान के लिए आपके फिंगरप्रिंट, फेस, और आइरिस (आंख की पुतली) के स्कैन को लॉक किया जा सकता है। नागरिक बायोमीट्रिक लॉक को आधार ऐप के जरिए लगा सकते हैं लेकिन एक बात ध्यान रखने वाली है कि अगर आपका फोन गुम या चोरी हो जाता है तो आपके आधार से आप लॉग आउट हो जाएंगे।

पुराने आधार ऑथेंटिकेशन्स को भी चेक करें

इसके अलावा नागरिक इस ऐप के जरिए अपने पुराने आधार ऑथेंटिकेशन्स को भी चेक कर पाएंगे। 

UIDAI और MeitY ने मिलकर डेवलप किया ऐप

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी MeitY ने मिलकर इस न्यू आधार ऐप और इसके फुल वर्जन को डेवलप किया है। UIDAI ने ये भी बताया है कि न्यू आधार ऐप इस समय 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जिसके जरिए ये अलग-अलग भारतीय इलाकों में पहुंच सकेगी।

ये भी पढ़ें 

Google जेमिनी से ज्यादा देर बात की तो खुद देगा ये रिमाइंडर, जानें कैसे आपका ख्याल रखेगा ये फीचर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement