Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google जेमिनी से ज्यादा देर बात की तो खुद देगा ये रिमाइंडर, जानें कैसे आपका ख्याल रखेगा ये फीचर

Google जेमिनी से ज्यादा देर बात की तो खुद देगा ये रिमाइंडर, जानें कैसे आपका ख्याल रखेगा ये फीचर

गूगल अपने जेमिनी यूजर्स के लिए ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है जो उनका ख्याल रखने वाला फीचर या अलर्ट साबित हो सकता है। क्या होगा इसमें खास और कैसे करेगा ये काम-यहां जान सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 28, 2026 04:50 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 04:50 pm IST
Google Gemini- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE गूगल जेमिनी

Google Gemini: क्या आप ऐसे एआई चैटबॉट की कल्पना कर सकते हैं जो आपके काम करने के दौरान आपका ख्याल रख सके? फिलहाल तो ये ख्याल ही लगता है लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने एआई असिस्टेंट जेमिनी के जरिए इस सोच को सच करने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। गूगल जेमिनी के लिए एक नए वैलनेस फीचर पर काम कर रहा है और इसके जरिए जो यूजर्स घंटों तक अपने काम के सिलसिले में जेमिनी पर बिजी रहते हैं, उनके लिए ये खासा उपयोगी साबित होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर के बारे में पता चला है। जानिए इसमें क्या खास होने वाला है-

खास शॉर्ट ब्रेक रिमाइंडर फीचर पर काम कर रहा गूगल

गूगल एक खास शॉर्ट ब्रेक रिमाइंडर फीचर पर काम कर रहा है जो उन यूजर्स को दिखा करेगा जो इसके एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) चैटबॉट से बहुत देर तक बातचीत करते दिखाई देंगे। ये अलर्ट गूगल ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखे जाने का दावा किया गया है और सचेत करता है कि इससे ये नहीं माना जाना चाहिए कि जेमिनी कोई इंसान है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या ये अलर्ट वाकई सभी यूजर्स के लिए चालू किया जाएगा और कब किया जाएगा, इसको लेकर भी जानकारी साझा नहीं की गई है। एंड्रॉइड अथॉरिटी रिपोर्ट के मुताबिक गूगल उन यूजर्स को अलर्ट करने के लिए ये रिमाइंडर्स को टेस्ट कर रहा है जो लंबे समय तक उसके ऐप को यूज कर रहे हैं। इस फीचर को एंड्रॉइड एप्लीकेशन पैकेज (APK) के दौरान गूगल ऐप बीटा वर्जन 17.3.59 पर दिखाया गया था. इस फीचर का एक रोचक हिस्सा ये है कि ये इस बात को मेंशन करता है कि एआई कोई इंसान नहीं है। 

कैसा होगा ये फीचर

दरअसल जिस पब्लिकेशन ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है उसने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिस पर लिखा है कि... "Try a Short Brek You've been chatting with Gemini for a while. It can be helpful to take breaks when you're talking to an AI assistant that isn't human.” यानी एक छोटा ब्रेक लें और आप लंबे समय से जेमिनी के साथ चैट कर रहे हैं, जब आप किसी ऐसे एआई असिस्टेंट से बात कर रहे हों जो इंसान नहीं है तो छोटे ब्रेक लेना मददगार हो सकता है। 

चैटबॉट्स में सपोर्ट ढूंढने वालों के लिए है ये अलर्ट

जेमिनी इस रिमाइंडर में इस बात को खासतौर पर हाइलाइट कर रहा है कि एआई कोई इंसान नहीं है और ये ऐसे समय में और अहम हो जाता है जब यूजर्स खासतौर से टीनएजर्स चैटबॉट्स को दोस्त की तरह मानने लगते हैं और उनमें इमोशनल सपोर्ट ढूंढ़ने लगते हैं। कई ऐकेडमिक रिपोर्ट्स में भी इस बात पर चिंता जताई गई है कि चैटबॉट से लंबे समय तक बात करना और इमोशनल जरूरतों के लिए इस पर निर्भर होना मेंटल हेल्थ को खराब कर सकता है। ऐसे में इस तरह का वैलनेस फीचर लाने का कदम गूगल की अच्छी पहल माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Google Photos में आया नया AI फीचर, अब बोलकर फोटो कर पाएंगे एडिट, क्या आपने किया ट्राई?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement