Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme 15 सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च, कंपनी ने कंफर्म की डेट, कई फीचर्स भी हुए रिवील

Realme 15 सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च, कंपनी ने कंफर्म की डेट, कई फीचर्स भी हुए रिवील

Realme 15 और Realme 15 Pro जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं। इन दोनों फोन के कई फीचर्स के साथ-साथ कीमत भी लीक हुई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 09, 2025 07:01 pm IST, Updated : Jul 09, 2025 07:01 pm IST
Realme 15 series- India TV Hindi
Image Source : FILE रियलमी 15 सीरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Realme 15 और Realme 15 Pro जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। चीनी ब्रांड ने अपने इन दोनों अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने फोन के कुछ खास फीचर्स भी रिवील किए हैं। रियलमी के ये दोनों फोन साल की शुरुआत में आए Realme 14 और Realme 14 Pro के अपग्रेड मॉडल होंगे। इस बार कंपनी इस सीरीज में Pro+ मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। ये बात कुछ दिन पहले रियलमी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म की है।

24 जुलाई को लॉन्च होगी सीरीज

रियलमी के ये दोनों फोन 24 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन तेज प्रोसेसर, ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएंगे। साथ ही इनकी मोटाई भी बेहत कम होगी। इसके अलावा ये दोनों फोन AI फीचर्स से लैस होंगे, जिनमें AI Edit Genies और AI Party भी शामिल हैं। 

इस सीरीज के प्रो मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ 12GB रैम और  512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च होगा।  फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। यह कंपनी के GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।

वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में भी लगभग एक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके बैक पैनल का डिजाइन सामने आया है। इसे सिल्वर, वॉलवेट ग्रीन, सिल्क पिंक और सिल्क कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन के बैक में सर्कुल रिंग वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के दोनों मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले के साथ पतले बेजल्स देखने को मिलेंगे।

कितनी होगी कीमत?

इस सीरीज के प्रो मॉडल की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है। Realme 15 Pro को भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके पिछले मॉडल को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। साथ ही साथ फोन में नए कलर ऑप्शन्स भी देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें -

Motorola ने लॉन्च किया 5500mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, मिलेगा Sony का एडवांस कैमरा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement