Samsung Galaxy S25 Ultra जैसा दिखने वाला गेमिंग फोन लॉन्च हो गया है। Nubia ने अपनी इस नई Red Magic 11 Pro सीरीज को पेश किया है। यह गेमिंग सीरीज सबसे फास्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ आता है। इस गेमिंग फोन सीरीज में 24GB रैम समेत कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी की यह पहली सीरीज में जिसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह टेक्नोलॉजी फोन को गर्म होने से बचाता है।
Red Magic 11 Pro सीरीज की कीमत
इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन Red Magic 11 Pro और Red Magic 11 Pro+ लॉन्च किया है। इसके प्रो मॉडल के शुरुआती 12GB रैम + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 4999 (लगभग 62,000 रुपये) है। वहीं, इसके 16GB रैम + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 5699 (लगभग 70,000 रुपये) है। इस फोन को डार्क नाइट और सिल्वर वॉर गोल्ड कलर में उतारा गया है।
वहीं, Red Magic 11 Pro+ को चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। 12GB रैम + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 5699 (लगभग 70,000 रुपये) है। वहीं, इसके 16GB रैम + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 6499 (लगभग 80,000 रुपये) है। 16GB रैम + 1TB और 24GB रैम + 1TB वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 6999 (लगभग 86,000 रुपये) और CNY 7699 (लगभग 95,000 रुपये) है।
Red Magic 11 Pro सीरीज के फीचर्स
यह सीरीज 6.85 इंच के 1.5K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस सीरीज के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए स्टार शील्ड आई प्रोटेक्शन 2.0 मिलेगा। साथ ही, यह मैजिक टच 3.0 और वेट हैंड टच सपोर्ट के साथ आता है। यह सीरीज Android 16 पर बेस्ड Red Magic OS 11 पर काम करती है। इस सीरीज के दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करते हैं और इनमें 24GB रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी ने इस गेमिंग फोन में क्यूब गेम इंजन 3.0 दिया है। साथ ही, यह लिक्विड कूलिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके प्रो मॉडल के बैक में 50MP का मेन CMOS सेंसर दिया गया है, जो OIS फीचर से लैस है। इसके अलावा फोन में AI इनेबल्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। प्रो प्लस मॉडल में बेहतर कैमरा फीचर दिया गया है।
Red Magic 11 Pro में 8000mAh की बैटरी के साथ 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। वहीं, इसका प्रो प्लस मॉडल 7500mAh की बैटरी और 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें -
सेलिब्रिटीज की तरह आपका दिवाली लुक भी होगा वायरल, फॉलो करें Google Gemini के आसान प्रॉम्प्ट