Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo ला रहा धांसू कैमरे वाला फोन, iPhone 17 सीरीज को देगा टक्कर

Vivo ला रहा धांसू कैमरे वाला फोन, iPhone 17 सीरीज को देगा टक्कर

Vivo X300 और Vivo X300 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। वीवो के ये दोनों प्रीमियम फोन 200MP के दमदार कैमरे और जबरदस्त फीचर्स के साथ आएंगे। फोन के फीचर्स iPhone 17 की तरह हो सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 21, 2025 07:09 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 07:09 pm IST
Vivo X300 Series- India TV Hindi
Image Source : VIVO वीवो एक्स 300 सीरीज

Vivo जल्द ही iPhone 17 को टक्कर देने वाला फोन लॉन्च करने वाला है। वीवो के ये फोन अगले महीने चीनी बाजार में पेश किए जा सकते हैं। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इसे अगले साल की शुरुआत में उतारा जा सकता है। वीवो का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए X200 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगा। वीवो X300 और X300 Pro की लॉन्च डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। ये दोनों फोन दमदार कैमरे के साथ आएंगे।

अगले महीने होगा लॉन्च

Vivo X300 सीरीज को अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की है। वीवो के ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo X200 सीरीज की तरह ही दिखेंगे। फोन का लुक और डिजाइन भी एक जैसा ही होगा। कंपनी के प्रोडक्ट हेड Huang Tao ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस सीरीज की आधिकारिक तस्वीर शेयर की है।

मिलेगा दमदार कैमरा

वीवो ये दोनों फोन दो कलर ऑप्शन में आएंगे। Vivo X300 को ब्लू और पिंक कलर में पेश किया जा सकेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल ब्लैक और गोल्ड कलर में आएगा। ये दोनों फोन सर्कुलर कलर डिजाइन वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ आएंगे। फोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल के लेफ्ट में LED लाइट दी गई है।

Vivo X300 सीरीज के इन दोनों फोन के पावर और वॉल्यूम बटन बाईं तरफ दिए गए हैं। इनके हार्डवेयर फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेगा। इस सीरीज में दमदार कैमरा दिया जाएगा। ये फोन 200MP के मेन कैमरा के साथ आएंगे। इनमें 23mm फोकल लेंथ वाला HPB सेंसर मिलेगा।

यह स्मार्टफोन सीरीज MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आएगी। रिपोर्ट की मानें तो यह सीरीज 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में कस्टम बिल्ट-इन सुपर सेंस वाइब्रेशन मोटर मिलेगा। इसके अलावा फोन की बैटरी में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें -

WhatsApp में आया Video Notes फीचर, जानें कैसे करें यूज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement