Monday, April 29, 2024
Advertisement

WhatsApp में मल्टी अकाउंट फीचर का इंतजार हुआ खत्म, अब इंस्टाग्राम की तरह चला सकते हैं दो अकाउंट!

वॉट्सऐप के मल्टी अकाउंट फीचर का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा है। कंपनी का यह मल्टी अकाउंट फीचर ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे इंस्टाग्राम का मल्टी अकाउंट फीचर। अब कंपनी इसे कुछ बीटा यूजर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है जिसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स को इसका अपडेट मिल जाएगा।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: September 06, 2023 19:00 IST
whatsapp, how to use multiple WhatsApp accounts in one phone, WhatsApp download- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप का यह मल्टी अकाउंट फीचर प्राइवेसी के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

आज के समय में चाहे मैसेजिंग या फिर वीडियो कॉलिंग के लिए हर कोई वॉट्सऐप ही पसंद करता है। दो या दो से अधिक लोगों के बीच बातचीत का यह आज के समय में सबसे उपयुक्त साधन बन चुका है। अपने यूजर्स की सहूलिय के लिए वॉट्सऐप समय समय पर नए नए फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ता रहता है। अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। 

इस नए फीचर का नाम मल्टी अकाउंट है। 

वॉट्सऐप के मल्टी अकाउंट फीचर का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा है। कंपनी का यह मल्टी अकाउंट फीचर ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे इंस्टाग्राम का मल्टी अकाउंट फीचर। अब कंपनी इसे कुछ बीटा यूजर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है जिसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स को इसका अपडेट मिल जाएगा। 

दूसरे अकाउंट में स्विच करना होगा आसान

वॉट्सऐप के इस मल्टी अकाउंट फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने  दी है। इस फीचर के साथ ही यूजर्स को वॉट्सऐप का नया इंटरफेस भी मिलेगा। Wabetainfo की खबर के अनुसार अगर आप वॉट्सऐप में मल्टी अकाउंट फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप का 2.23.18.21 एंड्रॉयड बीटा वर्जन इंस्टाल करना होगा। मल्टी अकाउंट फीचर में आप एक ही मोबाइल में दो अकाउंट चला सकते हैं और इंस्टाग्राम की तरह वन क्लिक में दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकते हैं। 

वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए पिछले कुछ समय में कई फीचर्स रोलआउट किए हैं। हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को इंस्टेंट वीडियो मैसेज का फीचर दिया है। इस फीचर की मदद से  जिसकी मदद से यूजर्स चैटिंग के दौरान सिर्फ एक क्लिक में 60 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके साथ ही वॉट्सऐप ने अपने ग्राहकों को अब बिना मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन की सुविधा दे दी है। अब आप वॉट्सऐप पर ईमेल के जरिए भी अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Jio के इन दो प्लान से सब कुछ हुआ धुआं-धुंआ, मिलेगी 84 दिन की वैलिडिट, 3GB डाटा डेली और Free Netflix

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement