Redmi जल्द ही 108MP कैमरे और तगड़े फीचर वाला फोन लॉन्च करने जा रहा है। Xiaomi का यह फोन Redmi Note 15 5G के नाम से जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को हाल ही में चीनी बाजार में उतारा जा चुका है। रेडमी के इस अपकमिंग फोन के अलावा कंपनी इस सीरीज में दो और डिवाइसेज Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus भी पेश कर सकती है।
Xiaomi के सब ब्रांड ने हाल ही में इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की तस्वीर टीज की है। इस फोन को भारत में अगले महीने 6 जनवरी को पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 20 से 25 हजार रुपये के करीब हो सकती है। वहीं, फोन के टीजर के मुताबिक, यह एक स्लिम फोन होगा। इस फोन के डिजाइन की भी एक झलक टीजर में देखी जा सकती है।
Redmi Note 15 5G के फीचर्स
चीन में यह फोन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल के हार्डवेयर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रेडमी का यह फोन 6.77 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 15 में कंपनी Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर यूज कर सकती है।
कंपनी द्वारा जारी टीजर के मुताबिक, इस फोन में 108MP का कैमरा मिलेगा। हालांकि, चीनी वेरिएंट में कंपनी ने 50MP का कैमरा दिया था। भारत में लॉन्च होने वाले फोन में 5520mAh की बैटरी मिल सकती है। यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है। यह Android 16 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करेगा।
बता दें कंपनी के पिछले मॉडल Redmi Note 14 की तरह ही अपकमिंग रेडमी नोट 15 के फीचर्स होंगे। रेडमी नोट 14 में कंपनी ने 108MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया था। यह फोन 20MP के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
यह भी पढ़ें -
फ्री में रिपेयर कराएं ये वाले Pixel फोन, Google ने पेश किया खास ऑफर
5100mAh बैटरी, 48MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Google Pixel 10a, सामने आए सभी फीचर्स