Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तेज बुखार के बाद दिव्यांग हो रहे बच्चे, 15-20 गांवों में दर्जनों बच्चों को परेशानी, डीएम ने दिए जांच और इलाज के आदेश

तेज बुखार के बाद दिव्यांग हो रहे बच्चे, 15-20 गांवों में दर्जनों बच्चों को परेशानी, डीएम ने दिए जांच और इलाज के आदेश

कई बच्चों को जन्म के कुछ महीने बाद बुखार आया और वह विकलांग हो गए, जबकि जन्म के समय ये बच्चे पूरी तरह ठीक थे। इस मामले की जांच और बच्चों के इलाज के आदेश दिए गए हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 28, 2026 04:18 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 04:18 pm IST
Gazhipur children- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT गाजिपुर में दिव्यांग हो रहे बच्चे

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कई बच्चे बुखार आने के बाद विकलांग हो गए हैं। यह हैरान करने वाला मामला गाजीपुर के मनिहारी, सदर और देवकली ब्लॉक के कई गांवों में सामने आया है। यहां दर्जनों बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि ये बच्चे जन्म के समय पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन कुछ महीनों बाद तेज बुखार के बाद दिव्यांग हो गए। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। डीएम ने मामले में जांच और इलाज के लिए सीएमओ को आदेश दिया है। मामले में डीएम अविनाश कुमार ने प्राथमिक जांच में वायरल फीवर और प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन की आशंका जताई है। 

गाजीपुर जिले के मनिहारी, सदर और देवकली ब्लॉक के करीब 15 से 20 गांवों में बच्चों के दिव्यांग होने का मामला सामने आया है। इन गांवों में दर्जनों बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम पाए गए हैं। परिजनों के अनुसार, बच्चे जन्म के समय पूरी तरह स्वस्थ होते हैं, लेकिन चार से छह महीने की उम्र में अचानक तेज बुखार आता है। बुखार ठीक होने के बाद बच्चे न तो ठीक से बोल पाते हैं और न ही चल-फिर पाते हैं। 

इन गांवों के बच्चों में समस्या

फतेहुल्लापुर, हरिहरपुर, पठानपुर, हाला, शिकारपुर, धरी कला, अगस्ता, भोरहा, भिक्केपुर, तारडीह, गोला और रठूली समेत कई गांवों में हर गांव में लगभग 8 से 10 बच्चे इस गंभीर समस्या से पीड़ित हैं। इलाज के अभाव और आर्थिक तंगी के कारण परिजन बेहद परेशान हैं। हालात ऐसे हैं कि कुछ परिवारों को मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चों को रस्सी और जंजीरों से बांधकर रखने को मजबूर होना पड़ रहा है। एक दंपति ने बताया कि उनका बच्चा पैदा होते समय बिल्कुल ठीक था। चार महीने बाद बुखार आया, उसके बाद से बच्चा कुछ समझ नहीं पा रहा। इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं, बहुत परेशानी है। वहीं, बच्चों की इस पीड़ा को देखते हुए जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ राय ने पूरे मामले को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तक पहुंचाया। राज्यपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

राज्यपाल के मुख्य सचिव ने मांगी रिपोर्ट

राज्यपाल के विशेष कार्य अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम बोबडे ने जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई और रिपोर्ट सचिवालय को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ राय ने बताया कि यह सिर्फ स्वास्थ्य का नहीं, बल्कि मानवता का मुद्दा है। इतने बच्चे एक साथ दिव्यांग हो रहे हैं। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और बच्चों को तुरंत बेहतर इलाज मिलना चाहिए। 

क्या कह रहे डॉक्टर?

मामला राज्यपाल के संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपी है। प्राथमिक जांच में स्वास्थ्य अधिकारियों को आशंका है कि प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन और कुछ तरह के वायरल फीवर के कारण बच्चों में यह समस्या उत्पन्न हुई है। मामले में डीएम अविनाश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया गया है। सीएमओ और दिव्यांग कल्याण अधिकारी को जांच और बच्चों के समुचित इलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

(गाजीपुर से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

कौन हैं राम जनम यादव? बने बरेली के नए सिटी मजिस्ट्रेट, अलंकार अग्निहोत्री के निलंबन के बाद मिली जिम्मेदारी

'भारी मन से जा रहे... न्याय की प्रतीक्षा करेंगे', माघ मेले से लौटते वक्त बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement