Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो जान लें कहां रहेगी नो एंट्री और किस जगह पर डायवर्जन

मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो जान लें कहां रहेगी नो एंट्री और किस जगह पर डायवर्जन

माघ मेला से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी और हल्के वाहनो को प्रयागराज की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व ही अन्य मार्गों पर मोड़ दिया जायेगा।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 17, 2026 08:45 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 08:48 pm IST
प्रयागराज ट्रैफिक एडवाइजरी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER प्रयागराज ट्रैफिक एडवाइजरी

प्रयागराज के माघ मेले में सबसे बड़ा स्नान मौनी अमावस्या का होगा। मौनी अमावस्या 18 जनवरी यानी रविवार को है। श्रद्धालु सुबह चार बजे से रात तक स्नान करेंगे। स्नान के लिए आने वाली भीड़ क़ो देखते हुए पुलिस नें पहले से ही पुख्ता इंतज़ाम किये हैं। प्रयागराज पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 

24 घंटे सड़क पर तैनात रहेगी पुलिस

पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रयागराज शहर की सीमा पर कई जगहों पर रूट डायवर्ट किये गए हैं। शहर में छोटे-छोटे चौराहे और तिराहे पर बैरिकेट करके आने और जाने वाले रास्तों क़ो अलग-अलग कर दिया गया है। मेला पहुंचने के सभी रास्तों पर अलग-अलग ACP के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई है, जो 24 घंटे सड़क पर तैनात रहेगी। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक पुष्कर वर्मा ने बताया की सभी रास्तों पर बारीकी से जांच के बाद रूट तय किये गए हैं। हमारी पूरी कोशिश हैं की श्रद्धांलुओं क़ो स्नान घाट तक जाने मे कोई परेशानी न हो।

गाड़ी खड़ी करने के लिए 44 पार्किंग बनाई गई

श्रद्धांलुओं की भीड़ के मद्देनज़र माघ मेले के 3 से 4 किलो मीटर की परिधि में 44 पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग की पहचान के लिए अलग-अलग फोटो भी बनी है। स्नान के बाद लौटने वालो के लिए भी अलग रूट बना है ताकि आने और जाने वालों की भीड़ एक जगह पर इकट्ठा न हो। खास बात ये भी है कि जिन सात रुटो से माघ मेला जाने वाले रास्ते हैं। उनके लिए एक WAR रूम भी बनाया गया हैं। जिसमें CCTV और गूगल मैप के ज़रिये रियल टाइम की स्थिति दिखेगी। अगर इन रुटों पर जाम लगा तो QRT टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति क़ो नॉर्मल करेगी।

इन जगहों पर रहेगा डायवर्जन 

दिल्ली/कानपुर से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों का डायवर्जनः  कमिश्नरेट कानपुर द्वारा थाना कल्यानपुर (फतेहपुर) अन्तर्गत बक्सर मोड (शुक्ला ढाबा के पास)- बक्सर गंगापुल चन्द्रिका देवी मन्दिर - बक्सर गंगापुल लालगंज (रायबरेली) गुरुबक्शगंज-ढ़किया चौराहा थाना हरचन्दपुर मुंशीगंजा थाना भदोखर सलोन रोड - रायबरेली लालगंज अझारा प्रतापगढ़ - भोपियामऊ प्रतापगढ़ - रानीगंज मुंगरा बादशाहपुर मछली शहर - जौनपुर-जलालपुर-फूलपुर - बाबतपुर एयरपोर्ट -हरहुआ से वाया रिंग रोड वाराणसी वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

फतेहपुर, बांदा व रीवा की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्जनः फतेहपुर स्थित चौडगरा चौराहा से बिन्दकी से बंधवा तिराहा, ललौली से चिल्ला होते हुए बांदा की ओर वाहन भेजे जायेंगे। वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

 लखनऊ/रायबरेली/ प्रतापगढ़ / वाराणसी जाने वाले वाहनों का डायवर्जनः फतेहपुर से डलमऊ रायबरेली से ऊँचाहार सलोन लालगंज (प्रतापगढ) भूपियामऊ चौराहा, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी भेजा जायेगा एवं वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।

 
कौशाम्बी द्वारा कोखराज से भारी माल वाहकों का किया जाने वाला डायवर्जनः जनपद कौशाम्बी कोखराज नवाबगंज बाईपास सोरॉव बाईपास हण्डिया बाईपास औराई -वाराणसी में प्रवेश करेंगे।

लखनऊ से आने वाले वाहनों का डायवर्जनः रायबरेली शहर सेः लखनऊ से आने वाले वाहनो को मुंशीगंज-सलोन रोड रायबरेली-लालगंज अझारा प्रतापगढ़ - भोपियामऊ -रानीगंज- मुंगराबादशाहपुर मछली शहर भेजा जायेगा एवं वापसी का मार्ग भी यही होगा।
 ऊंचाहार रायबरेली सेः फतेहपुर -सलोन लालगंज (प्रतापगढ) भूपियामऊ चौराहा, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी भेजा जायेगा एवं वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।

अयोध्या /सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों का डायवर्जनः प्रतापगढ़ द्वारा भूपियामऊ चौराहा, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर तथा लालगंज सलोन-रायबरेली होकर जायेंगे।

जौनपुर से आने वाले वाहनों का डायवर्जनः  जौनपुर मुगराबादशाहपुर से भारी वाहनो को भूपिया मऊ लालगंज (प्रतापगढ़) तरफ भेजा जायेगा।

वाराणसी से आने वाले वाहनों का डायवर्जनः राजातालाब से बाबतपुर और मिर्जापुर रिंग रोड की तरफ वाहन भेजे जाएंगे। 

 भदोही से किया जाने वाला भारी माल वाहकों का डायवर्जनः औराई से चील्ह - मिर्जापुर और औराई से बाबतपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।

 मिर्जापुर से किया जाने वाला भारी माल वाहकों का डायवर्जनः जनपद मिर्जापुर शहर से चील्ह औराई की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।

 जनपद रीवा से किया जाने वाला भारी माल वाहकों का डायवर्जनः रीवां से थाना मनगवाँ से हनुमना होते हुए मिर्जापुर और वहां से वाराणसी भेजा जायेगा। वापसी का मार्ग भी यही होगा। रीवा से नारीबारी से बांये मुड़कर शंकरगढ़-मऊ कर्वी-बांदा से बिन्दकी-फतेहपुर को जायेंगे और वापसी का मार्ग भी यही होगा।

माघ मेला क्षेत्र के बाहर बड़े वाहनों हेतु नो-इन्ट्री प्वाइन्ट  

 मन्दर मोड़, हबूसा मोड़, टीपी नगर तिराहा रामपुर चौराहा, थाना पूरामुफ्ती गेट, सोरॉव बाईपास, पुलिस चौकी बम्हरौली, नवाबगंज बाईपास, गौहनिया घूरपुर, सहसो चौराहा, मलाक हरहर चौराहा, 40 नम्बर गुमटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement