Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: 10 फीट लंबा मगरमच्छ किसान के घर में घुस गया, मच गया हड़कंप, सामने आया VIDEO

यूपी: 10 फीट लंबा मगरमच्छ किसान के घर में घुस गया, मच गया हड़कंप, सामने आया VIDEO

यूपी के सोनभद्र में एक किसान के घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। इस मगरमच्छ की लंबाई 10 फीट थी। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 28, 2025 02:57 pm IST, Updated : Sep 28, 2025 02:57 pm IST
10 फीट लंबा मगरमच्छ...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT 10 फीट लंबा मगरमच्छ किसान के घर में घुस गया

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान के घर में 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत ये रही कि मगरमच्छ से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और फिर वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला? 

सोनभद्र जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के घर में करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोगों के साथ-साथ पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस हेल्पलाइन और वन विभाग को सूचित किया। थोड़ी ही देर में वन दरोगा राजन मिश्रा के नेतृत्व में विभागीय टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में कर लिया गया।

वन क्षेत्राधिकारी का सामने आया बयान

वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह नर मगरमच्छ भोजन और पानी की तलाश में गांव की ओर चला आया था और किसान बालकिशन बैसवार के घर में घुस गया। रेस्क्यू के बाद रात करीब 8 बजे इसे सुरक्षित स्थान मुखा फॉल में छोड़ा गया। 

रेस्क्यू अभियान में वन विभाग की टीम के साथ कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिनमें देवेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश पाल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा और भैरव शामिल थे। मगरमच्छ को सुरक्षित निकाल लिए जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।

कितना खतरनाक होता है मगरमच्छ?

मगरमच्छ को एक ताकतवर और खतरनाक शिकारी माना जाता है। ये अपने शिकार पर अचानक हमला करते हैं। इनके जबड़े इतने शक्तिशाली होते हैं कि ये पलभर में अपने पैने दांतों में फंसाकर अपने शिकार को मौत के घाट उतार देते हैं और फिर उन्हें खा जाते हैं। 

मगरमच्छ उस समय ज्यादा आक्रामक होते हैं, जब उन्हें भूख लगी हो या उन्हें अपने जीवन का खतरा महसूस हो। इसलिए लोगों को ये सलाह दी जाती है कि वह नदियों या तालाबों के पास ना जाएं। खास तौर पर रात में पानी के किनारों पर जाने से बचें। इसके अलावा मगरमच्छों को नियमित तौर पर खाना नहीं दें, नहीं तो वह आपकी तलाश में पानी से बाहर निकल सकते हैं। (इनपुट: परमेश्वर दयाल)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement