Published : Jul 09, 2023 09:45 pm IST, Updated : Jul 09, 2023 11:15 pm IST
Haqiqat Kya Hai: चुनाव जब-जब आया, बंगाल जलने क्यों लगा?
Haqiqat Kya Hai: बंगाल में कल बम चले गोलियां चलीं...बैलेट बॉक्स लूटे गए. आज वो बैलेट बॉक्स नदी से निकलने लगे। मुर्शिदाबाद, कूच बिहार, मालदा, बीरभूम जैसे जिलों में पिछले 24 घंटे में जो कुछ हुआ उसका इम्पैक्ट अब कोलकाता से लेकर दिल्ली तक नज़र आ रहा है...।