आज का दिन शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए बहुत बुरा गया। घरेलू शेयर बाजार में आज यानी सोमवार को जो हाहाकार मचा उसे इंवेस्टर्स आसानी से नहीं भूल पाएंगे। एक ही झटके में निवेशकों के लाखों रुपए स्वाहा हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो आज के दिन इंवेस्टर्स के 16 लाख रुपए डूब गए। इसके बाद क्या था, सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स की बारिश होने लगी। लोगों ने खूब सारे मीम्स बनाए जो शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों पर रहे। आइए आपको बताते हैं कि लोगों ने कैसे मीम्स बनाए।
शेयर मार्केट की तरफ भूल कर भी नहीं देखूंगा
आज शेयर मार्केट में लोगों का जो नुकसान हुआ उसके बाद जो पहला मीम सोशल मीडिया पर दिखा उसमें एक बंदर हाथ जोड़े हुए है। वहीं टेक्स्ट में लिखा है, 'प्रॉफिट नहीं चाहिए जितने पैसे लगाए थे उतने ही वापस करवा दो भगवान, शेयर मार्केट की तरफ भूल कर भी नहीं देखूंगा।'
पैसा कमाने के लिए ऐसा शॉर्टकट कभी नहीं मारूंगा
दूसरा मीम हेरा फेरी फिल्म से बना हुआ है। इसमें बाबू भैया बोलते हैं, 'मैं झाड़ू पोछा करूंगा, मां सिग्नल पर कटोरा लेकर भीख मांगूंगा, देवा-देवा-देवा पर पैसा कमाने के लिए ऐसा शॉर्टकट कभी नहीं मारूंगा।'
शेयर मार्केट में उतार-उतार तो आते रहते हैं
आपने यह लाइन तो कई बार सुनी होगी कि शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं लेकिन वायरल मीम में लिखा है, 'शेयर मार्केट में उतार उतार तो आते रहते हैं।'
कुछ और मीम्स
शेयर मार्केट में हुई इतनी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 2,226.79 अंकों की भारी गिरावट के साथ 73,1367.90 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी भी 742.85 अंक की गिरावट के साथ 22,161.60 के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी और चीन की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद वैश्विक बाजार में मची भगदड़ ने आर्थिक मंदी की आशंकाओं को हवा दी। मार्केट पर इसका जबरदस्त असर देखने को मिला।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इस महिला ने किया ऐसा काम कि देखने वाला हर कोई हो जाएगा हैरान, देखें वायरल Video
अंकल जी तो चौंक गए कि यह क्या बला है! वायरल Video देखकर आपको भी आएगी हंसी