Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: एक घंटे की टैक्सी यात्रा के लिए चुकाया ₹30,000 किराया, अमेरिकी महिला का रिएक्शन वायरल

Video: एक घंटे की टैक्सी यात्रा के लिए चुकाया ₹30,000 किराया, अमेरिकी महिला का रिएक्शन वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अमेरिकी महिला ने एक घंटे की टैक्सी यात्रा के लिए 30 हजार रुपये चुकाने का दावा किया।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 15, 2026 07:52 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 07:52 pm IST
American woman pays 30000, 30000 rs taxi ride, Switzerland, Viral Video, Viral News - India TV Hindi
Image Source : IG/@MISSGINADARLING अमेरिकी महिला।

Viral Video: अमेरिकी इन्फ्लुएंसर और टीवी होस्ट जीना डार्लिंग स्विट्जरलैंड की यात्रा के दौरान टैक्सी का लगभग 338 डॉलर (30,533 रुपये) का बिल देखकर हैरान रह गईं। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में, कंटेंट क्रिएटर ने टैक्सी मीटर के 225.70 स्विस फ्रैंक तक पहुंचने पर पिछली सीट से अपनी प्रतिक्रिया रिकॉर्ड की। गौरतलब है कि, बहुतायत देशों में टैक्सी की सवारी को परिवहन का एक किफायती साधन माना जाता है, लेकिन स्विट्जरलैंड एक अपवाद है। उच्च वेतन और जीवन यापन की उच्च लागत के कारण टैक्सी की सवारी अन्य देशों की तुलना में अधिक महंगी है, जैसा कि डार्लिंग ने खुद अनुभव किया।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @missginadarling नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'आखिरकार 338 डॉलर का खर्चा हो गया, हा हा हा। हां, मुझे पता है कि ट्रेन और उबर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन मुझे बहुत सारा भारी सामान था और मैं जल्दी में थी। वैसे नल का पानी बहुत बढ़िया था, हा हा हा।'

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

वीडियो को 44 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों कमेंट्स भी मिले। इसमें सोशल मीडिया यूजर्स स्विट्जरलैंड में रहने या यात्रा करने की उच्च लागत का पता चलने पर अपने समान अनुभवों को शेयर कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा कि, 'अमेरिका के बाहर एक घंटे की टैक्सी यात्रा आम बात नहीं है। यूरोप में ट्रेनें हैं, शायद 20 डॉलर लगते।' दूसरे यूजर ने कहा, 'ज़्यूरिख़ में लैंगस्ट्रासे पर एक बार में एक कॉकटेल के लिए 22 डॉलर। वह रात बहुत महंगी थी, हा हा।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'स्विट्जरलैंड में कीमत की जांच किए बिना आप जो भी काम सामान्य रूप से करते हैं, वह न करें, यहां तक ​​कि जैतून के तेल की कीमत भी न जांचें।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'भारत में मैं डेढ़ घंटे की टैक्सी के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 12-13 डॉलर देता हूं। हाहा, 255 स्विस फ्रैंक या 318 डॉलर टैक्सी के लिए बहुत ज़्यादा हैं।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं डॉ. वर्मा कौन हैं ? जिनके एक बयान पर छिड़ गई बहस, एलन मस्क ने भी किया रिएक्ट 

गर्लफ्रेंड के 26वें बर्थडे पर शख्स ने लगाई 26 किलोमीटर की दौड़, वजह सुनकर दुआएं देने लगे यूजर्स; वायरल हो रहा Video 
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement