Ajab Gajab: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में काम करने वाले लगभग हर शख्स की इच्छा होती है कि उक्त शहर में उनका अपना घर हो। हालांकि, प्रॉपर्टी के बढ़ते दामों के आगे लोगों की आवश्यकताएं और सपने दोनों ही दम तोड़ देते हैं। मकान की किस्तों से बचने के लिए लोग ऐसे सपनों से तौबा कर लेते हैं। ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि एक वायरल वीडियो ने बेंगलुरु में घरों के बढ़ते दाम और सुविधाओं की कलई खोल कर रख दी है। एक्स यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में X पर राजवी नाम की एक यूजर ने टेक हब में अपार्टमेंट के किराए को लेकर हैरानी जताई।
एक्स पोस्ट हुई वायरल
इस पोस्ट को एक्स पर @rajvishah30 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने लिखा, 'बेंगलुरु में किराए का स्तर बहुत ही चौंकाने वाला है और मुंबई से कड़ी टक्कर है, क्योंकि सेमी-फर्निश्ड 2BHK फ्लैट के लिए 70,000 किराया लेने का क्या मतलब है??'
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को एक्स पर शेयर किए जाने के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'पूर्वी बेंगलुरु को छोड़कर, 2BHK फ्लैट का औसत किराया लगभग 25 से 30 हजार है।' दूसरे ने लिखा कि, 'सेमी-फर्निश्ड 2BHK फ्लैट के लिए 70 हज़ार? फर्निश्ड का मतलब क्या है... ये तो सिरदर्द है?' तीसरे ने लिखा कि, '2024 में बैंगलोर में मेरा पहला सेमी-फर्निश्ड 3BHK फ्लैट 30 हज़ार का था।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
भारत में 26 जनवरी तो पाकिस्तान में कब होता है गणतंत्र दिवस, क्या वहां भी यही नाम है फेमस; यहां जानें सब कुछ