हम और आप, सुबह से लेकर शाम तक कई सारी चीजों को देखते हैं और उसमें से कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हमारा ध्यान अपनी तरफ खींचते तो हैं मगर हम अपने बिजी समय के कारण या फिर किसी अन्य कारण की वजह से उसके पीछे का कारण पता नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही एक नजारा बिजली के तार पर बैठे पक्षियों को देखना है। आप सुबह से लेकर शाम तक या फिर हफ्ते में एक-दो दिन तो ऐसा देख ही लेते होंगे जब पक्षी बिजली के तार पर बैठे होते हैं। अब सोचिए कि जिन तारों को छूने से हम लोग बचते हैं क्योंकि करंट लग सकता है, उन्हीं तारों पर बैठे पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता है। आइए आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।
पक्षियों को क्यों नहीं लगता है करंट?
आपने जब पक्षियों को बिजली के तार पर बैठे देखा होगा तो यह भी देखा होगा कि वो एक ही तार पर बैठते हैं और किसी की जगह पर करंट फ्लो होने के सिए सर्किट का पूरा होना जरूरी है जो एक तार पर बैठने से पूरा नहीं होता है। इसी कारण उन्हें करंट नहीं लगता है।
आइए आपको आसान भाषा में यह समझाते हैं। आप मान लीजिए कि आपने एक बैट्री और एक बल्ब लिया है। अब आपने दोनों को सिर्फ एक ही तार से जोड़ा है। ऐसे में बल्ब तब तक नहीं जलेगा जब तक आप बैट्री के दूसरे छोर पर दूसरा तार लगाकर उसे भी बल्ब से नहीं जोड़ते हैं। जैसे ही दोनों तार को बैट्री और बल्ब से जोड़ेंगे, वैसे ही बिजली का सर्किट पूरा हो जाएगा और करंट फ्लो होने लगेगा। यही नियम कहीं भी करंट फ्लो करने के लिए करता है। अब चूंकि पक्षी एक ही तार पर बैठे होते हैं, उन्हें करंट नहीं लगता है।
तो कब लग सकता है कि पक्षियों को करंट?
अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि फिर पक्षियों को करंट कब लग सकता है। जब पक्षी करंट के सर्किट को पूरा करेंगे, तभी उन्हें करंट लगेगा। जब पक्षी किसी भी कारण से एक तार पर बैठे हुए दूसरे तार को भी छू लेंगे, उन्हें करंट लग जाएगा। इसके अलावा मान लीजिए कि किसी पक्षी ने एक पैर को तार पर और दूसरा पोल पर रखा है तो भी उसे करंट लग जाएगा क्योंकि इस केस में भी करंट का सर्किट पूरा होता है क्योंकि वो पोल जमीन से जुड़ा हुआ है। उम्मीद है कि आपको अब समझ में आ गया होगा कि पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता है और किस हाल में लग सकता है।
नोट: इस आर्टिकल में आपको दी गई पूरी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर है और इंडिया टीवी ऊपर दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
हाथी के दिखाने के 2 मगर खाने के कितने दांत होते हैं? कभी सोचा है इसका जवाब
भारतीय रेलवे का हाथी से क्या संबंध है? होशियार लोगों को भी नहीं पता होगा जवाब



