Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिहार में 30 फरवरी भी होता है, बच्चे की TC पर लिख दी ऐसी तारीख जो इस कलयुग में तो कभी नहीं आने वाला

बिहार में 30 फरवरी भी होता है, बच्चे की TC पर लिख दी ऐसी तारीख जो इस कलयुग में तो कभी नहीं आने वाला

आठवीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र के TC पर बिहार के शिक्षा विभाग ने गलत डेट ऑफ बर्थ लिख दिया है जिससे अब बच्चे के एडमिशन में दिक्कत आ रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 21, 2023 06:37 pm IST, Updated : Jul 21, 2023 06:37 pm IST
लड़के की TC पर गलत तारीख डाल दी गई है।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA लड़के की TC पर गलत तारीख डाल दी गई है।

बिहार के शिक्षा विभाग ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने एक बच्चे के TC में उसका डेट ऑफ बर्थ 30 फरवरी लिख दिया है। जबकि फरवरी महीने में सिर्फ 28 और 29 तारीख होते हैं। लेकिन यहां का शिक्षा महकमा इतना होशियार है कि उसने बिहार के लोगों को 30 फरवरी का दिन बना दिया। विभाग की इस लापरवाही से बच्चे के सामने कई प्रकार की समस्याएं आ गई हैं।  

Related Stories

कक्षा 8 के बच्चे की है TC पर लिखा गलत डेट ऑफ बर्थ

मामला जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजपेईडीह का बताया जा रहा है। जहां एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले अमन कुमार पिता राजेश यादव का ट्रांसफर सर्टिफिकेट विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बनाया। सर्टिफिकेट में बच्चे की जन्म तीथी 30 फरवरी 2009 लिख दी गई। अब इस डेट की वजह से छात्र का कहीं पर भी एडमीशन नहीं हो रहा है। वहीं, छात्र को कक्षा 9वीं में एडमिशन लेना है लेकिन स्कूल की गलती से उसका नामांकन कही नहीं हो रहा है। 

बच्चे के एडमिशन में आ रही है दिक्कत

अमन के पिता ने कहा कि स्कूल में हमने प्रधानाध्यापक से कई बार बच्चे की जन्मतीथी को सुधारने के लिए कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुधारा। हमेशा वह कोई न कोई बहाना बनाते रहते थे। कभी कहते कि मुहर भूल गए तो कभी कहते कि वह आज स्कूल नहीं आएंगे। ऐसे में अब मेरे बच्चे का नामांकन 9वीं कक्षा में नहीं हो रहा है। स्कूल के कारनामे का खामियाजा मेरे बेटे को भुगतनी पड़ रही है। 

शिक्षा पदाधिकारी ने कही कार्रवाई की बात

इधर, जब इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चे कि TC का फोटो मुझे मिला था। ऐसी गलती जानबूझकर तो नहीं होती। गलती से बच्चे का डेट ऑफ बर्थ लिखा होगा और अगर यह गलती उन्होंने जानबूझकर की है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वह स्कूल में रहने के लायक नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:

ब्रेकअप के बाद लड़की ने अपने Ex को भेजा कचरे वाली पन्नी, बोली- इसे पहन लेना, तुम्हारी जगह इसी में है

"कुछ दिखा नहीं वर्ना ब्रेक मार देता", 9 लोगों को रौंदने वाले लड़के ने Video पर कबूला सच, बताई गाड़ी की स्पीड

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement