कई बार ऐसा होता है कि इंसान सफर पर जाने से पहले घर से पानी लेकर निकलता है मगर रास्ते में पानी खत्म हो जाने पर उसे दुकान से पानी पैक्ड बोतल खरीदना पड़ता है। इसके अलावा कई लोग इसी उम्मीद से जाते हैं कि बाहर किसी दुकान से पानी की बोतल खरीद लेंगे। अब आपने पानी की बोतलों पर ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि कई बोतलों पर एक एक्सपायरी डेट लिखी होती है। आमतौर पर जिन चीजों पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है, वो कुछ समय बाद खराब हो जाते हैं तो क्या पानी भी खराब होता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या पानी भी कभी होता है एक्सपायर?
अब इतना पढ़ने के बाद आपके दिमाग में भी यही सवाल घूम रहा होगा कि क्या सच में पानी एक्सपायर होता है और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों लिखी जाती है। आपको बता दें कि पानी कभी एक्सपायर नहीं होते हैं। जब तक पानी साफ जगह पर है और उसमें अलग से कोई गंदगी नहीं पड़ती है, आप उस पानी को पी सकते हैं। अगर कोई पानी को गंदे कंटेनर में रखेगा या फिर पानी को खुले में छोड़ दिया तो उसमें गंदगी मिलने के कारण वो पीने लायक नहीं बचेगा। अब सवाल यह उठता है कि फिर बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों लिखी होती है।
बोतलों पर क्यों होती है एक्सपायरी डेट?
आइए आपको अब यह बताते हैं कि बोतलों पर एक्सपायरी डेट क्यों लिखी जाती है। पानी को बोतलों पर एक्सपायरी डेट पानी के एक्सपायर होने के लिए नहीं बल्कि बोतल के एक्सपायर होने के लिए लिखा जाता है। दरअसल समय के साथ-साथ प्लास्टिक पानी में घुलने लगता है। अब इस वजह से पानी का स्वाद बदल सकता है, उसकी क्वालिटी खराब हो सकती है और इसके साथ ही यह इंसान के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसी वजह से बोतलों पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है ताकि इंसान उससे पहले उस बोतल को यूज कर ले और समय पूरा होने के बाद उसे फेंक दे।
नोट: इस आर्टिकल में आपको दी गई पूरी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर है और इंडिया टीवी ऊपर दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
शख्स ने सस्ते में खरीद लिया फोन मगर अन-बॉक्सिंग के बाद सामने आई सच्चाई, आपका भी दिमाग हिल जाएगा
ऐसी खातिरदारी आपको सिर्फ अपने देश में ही देखने को मिलेगी, Video जमकर हो रहा है वायरल





