सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है, लेकिन थाईलैंड के खाओ याई नेशनल पार्क से वायरल हुआ एक वीडियो हर किसी को हैरान और हंसने पर मजबूर कर रहा है। इस वीडियो में एक विशालकाय हाथी जंगल से निकलकर सीधे एक किराने की दुकान में घुस जाता है और बड़े आराम से चिप्स, स्नैक्स, और चावल की थैलियों पर हाथ साफ करता नजर आता है। यह नजारा इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
दुकान में घुसकर हाथी खाने लगा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भूखा हाथी, जिसकी ऊंचाई इतनी है कि उसकी पीठ दुकान की छत को छू रही है, बड़े ही शांत और सौम्य अंदाज में दुकान की शेल्फ पर रखे सामान को अपनी लंबी सूंड से टटोलता है। वह चिप्स, राइस क्रैकर्स, और केले जैसे खाने के पैकेट्स को बड़े मजे से खाता है। इतना ही नहीं, जाते-जाते यह "बड़ा कस्टमर" दो चावल की थैलियां भी अपने साथ ले जाता है, मानो रास्ते के लिए नाश्ता पैक कर रहा हो।
इस जगह पर घटी ऐसी घटना
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @bangkokcommunityhelp नामक अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन था, "खाओ याई में एक हाथी आराम से एक दुकान में चला गया - थाईलैंड में बस एक और दिन!" इस कैप्शन ने वीडियो की मजेदार वाइब को और बढ़ा दिया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना थाईलैंड के खाओ याई क्षेत्र की है, जहां एक नेशनल पार्क स्थित है। माना जा रहा है कि यह हाथी उसी पार्क से भटककर पास के एक कन्वीनियंस स्टोर में पहुंच गया। दुकानदार उस समय एक ग्राहक को सामान दे रहा था, तभी हाथी अचानक अंदर घुस आया। दोनों डर के मारे दुकान से बाहर भागे और पार्क अधिकारियों को सूचना दी।
दुकान में घुसा, पेट भरा और निकल लिया
हाथी ने न तो कोई अफरा-तफरी मचाई और न ही किसी को नुकसान पहुंचाया। वह बड़े इत्मीनान से दुकान में टहलता रहा, अपनी सूंड से सामान चुनता रहा, और पेट भरने के बाद चुपचाप निकल गया। वीडियो में उसकी मस्त चाल और बेफिक्र अंदाज देखकर लगता है जैसे वह कोई नियमित ग्राहक हो, जो रोज़ाना की शॉपिंग के लिए आया हो।
वीडियो देख लोटपोट हुए यूजर्स
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यूजर्स इसे देखकर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, "पहली बार दुकान में इतना बड़ा कस्टमर आया है।" वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, "यह तो बिना पैसे दिए कैशलेस ट्रांजैक्शन कर गया।" कुछ लोगों ने तो हाथी की तुलना ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से कर डाली, कहते हुए कि "यह जंगल का अमेजन डिलीवरी बॉय है।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "खाओ याई के इस हाथी को देखा है मैंने, यह खतरनाक नहीं, बल्कि बहुत कूल है।"
हाथी का नाम और उसकी शरारत
वीडियो को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हाथी का नाम प्लाई बियांग लेक है और फिलहाल वह 23 साल का है। वह खाओ याई नेशनल पार्क में रहता है। शायद भूख या स्नैक्स की खुशबू ने उसे दुकान तक खींच लिया। वीडियो में उसकी शरारत और शांत स्वभाव देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने तो यह भी कहा कि हाथी ने बिना कुछ तोड़े-फोड़े अपनी भूख मिटाई, जो उसकी समझदारी को दिखाता है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: