Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. G7 से पहले इटली के संसद में हंगामा, सांसदों के बीच चले लात-घूंसे, देखें ये Video

G7 से पहले इटली के संसद में हंगामा, सांसदों के बीच चले लात-घूंसे, देखें ये Video

इटली संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। इस मामले का वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 14, 2024 13:25 IST, Updated : Jun 14, 2024 13:28 IST
इटली की संसद में हुई लड़ाई।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA इटली की संसद में हुई लड़ाई।

इटली G7 की मेजबानी कर रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व के ताकतवर देशों के हुक्मरान इटली पहुंचे हुए हैं। इससे पहले इटली के संसद में वहां के सांसद आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाने लगे। इस हंगामे के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। आखिर ये लड़ाई क्यों और किस बात के लिए हुए सब यही जानना चाहते हैं। 

क्यों हुई लड़ाई

बता दें कि संसद में बैठे विपक्षी दल के नेता इटली की सरकार की नीतियों को फांसीवादी बता रहे हैं। उनका कहना है कि देख की सरकार कई क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता देने की योजना बना रही है। ये योजनाएं देशहित में नहीं हैं और ये फांसीवादी नीतियों से प्रेरित हैं। इसी मुद्दे को लेकर इटली के संसद में पक्ष और विपक्ष में लड़ाई हो गई। दोनों तरफ के सांसद आपस में भिड़ गए। लड़ाई ने तब तूल पकड़ा जब फाइव स्टार मूवमेंट के डिप्टी लियोनार्डो डोनो ने स्वायत्तता समर्थक नॉर्दर्न लीग के क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो काल्डेरोली के गले में इटली का झंडा बांधने की कोशिश की। लियोनार्डो डोनो की हरकत से रॉबर्टो काल्डेरोली के साथी सांसद इतना भड़क गए कि वे अपने-अपने बेंच से उठकर डोनो को घेर लिया। इसके बाद संसद में जमकर हंगामा मच गया, देखते ही देखते दोनों तरफ के लोग जुट गए और एक दूसरे पर लात-घूंसों से हमला करने लगे। इस हाथापाई में लियोनार्डो डोनो इस कदर घायल हुए कि उन्हें व्हीलचेयर पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा। 

मामले पर लोगों ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग सांसदों के इस व्यावहार की आलोचना करने लगे। कई लोगों का कहना है कि इटली की पार्लियामेंट बॉक्सिंग रिंग हो गई है। वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि इटली की सरकार के लिए ये दिन काफी शर्मिंदगी भरा है, देश में जी-7 समिट चल रहा है और सांसद इस तरह की हरकत करते हुए दिख रहे हैं। सासंद जनता के चुने हुए प्रतिनिधी होते हैं और इन्हें अपने लिए उच्च मानक रखने चाहिए। संसद में ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।    

ये भी पढ़ें:

G7 के दौरान इटली की पीएम मेलोनी ने नमस्ते कर अतिथियों का किया स्वागत, Video देख गर्व से चौड़े हुए भारतीय

टक्कर खाकर पलट गई कार, हादसे के बाद ड्राइवर का स्वैग देख लोग बोले - गाड़ी रजनीकांत चला रहे थे क्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement