IAS Sanskriti Jain Farewell Video: आपने कई स्टूडेंट्स, टीचर्स और पुलिसकर्मिंयों के फेयरवेल के वीडियो देखे होंगे। साथियों को फेयरवेल देने के लिए कई बार लोग अनोखे से अनोखा तरीका ढूंढ़ते हैं ताकि वो यादें और भी सुनहरी हो जाएं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में देखने को मिला। यहां से भोपाल में अपनी नई तैनाती के लिए रवाना हुईं आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन को उनके कर्मचारियों और सहकर्मियों ने रॉयल फेयरवेल दिया। साथियों ने कलेक्टर साहिबा को सोने की पालकी पर बिठाकर विदा किया जिस पर उनकी दोनों बेटियां भी सवार थीं। इसका पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
पालकी पर सवार होकर चलीं कलेक्टर मैडम
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mo.of.everything नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिख रहे लोगों ने सिवनी कलेक्टर के लिए बत्तखनुमा गोल्डन पालकी मंगवाई। फेयरवेल के लिए इस पालकी को खास तरीके से डिज़ाइन किया गया था। इस पर IAS अफसर संस्कृति जैन अपनी दोनों बेटियों के साथ बैठी हुई हैं। साथियों से मिले सम्मान से वे काफी अभिभूत नजर आ रही हैं। उनकी खुशी के चेहरे से स्पष्ट झलक रही है। बता दें कि, सिवनी जिले की कलेक्टर रहीं जैन को भोपाल नगर निगम (बीएमसी) का आयुक्त नियुक्त किया गया है। साथ ही, उन्हें मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) भी नियुक्त किया गया है।
कौन हैं IAS संस्कृति जैन
IAS अधिकारी संस्कृति जैन का जन्म 14 फरवरी 1989 को श्रीनगर में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय वायु सेना में कार्यरत थे उनके पिता एक लड़ाकू पायलट थे और उनकी मां चिकित्सा विभाग में थीं। पोस्टिंग के कारण संस्कृति ने देश भर के छह अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की। उन्होंने बिट्स पिलानी (गोवा परिसर) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और एलएएमपी फेलोशिप में शामिल हुईं। वे शुरुआत में पीएचडी करने की योजना बना रही थीं, लेकिन एक दोस्त के सुझाव पर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया। उन्होंने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली, दूसरे प्रयास में आईआरएस अधिकारी बनीं और तीसरे प्रयास में IAS बन गईं। 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 11वीं रैंक हासिल की। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश कैडर की 2015 बैच की आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन ने रीवा नगर निगम की आयुक्त, सतना की अतिरिक्त कलेक्टर, मऊगंज की एसडीएम और अलीराजपुर और नर्मदापुरम में जिला पंचायत की सीईओ सहित विभिन्न प्रशासनिक भूमिकाओं में काम किया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
Video: गजब मास्टरनी है! ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट सफर कर रही थीं, TTE ने मांगा टिकट तो दिखाने लगीं अकड़