Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Job Opportunity: गुजरात के इस शहर में मैथ टीचर की निकली भर्ती, Ad देखकर आपका भी चकरा जाएगा सिर

Job Opportunity: गुजरात के इस शहर में मैथ टीचर की निकली भर्ती, Ad देखकर आपका भी चकरा जाएगा सिर

एक स्कूल ने मैथ टीचर के लिए भर्ती निकाली। मगर अच्छे टीचर की पहचान करने के लिए शख्स ने ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Feb 22, 2024 16:02 IST, Updated : Feb 22, 2024 16:02 IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Ad- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Ad

दुनिया भर में किसी भी जगह जब टीचर की भर्ती के लिए वैकेंसी निकलती है तो उसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। अब ज्यादा लोगों के आने के कारण उनकी कड़ी परीक्षा ली जाती है। अलग-अलग जगहों पर परीक्षा लेने का तरीका अलग होता है। मगर हर जगह एक काबिल टीचर की तलाश करना ही उस स्कूल या फिर इंस्टिट्यूट का टारगेट होता है। ऐसे ही गुजरात में मैथ टीचर के लिए एक स्कूल ने भर्ती निकाली। मगर उसका Ad देखने के बाद आप अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे और कहेंगे कि जिसने भी यह Ad दिया है, वो बहुत स्मार्ट आदमी है। आइए आपको बताते हैं कि इसमें ऐसा क्या है?

ऐसा Ad कभी नहीं देखा होगा!

कोई भी स्कूल जब वैकेंसी निकालता है तो अपने Ad में अपना कॉन्टैक्ट नंबर देता है ताकि आवेदक उससे संपर्क कर सके। इसके बाद वह स्कूल में आकर अपनी काबिलियत को साबित करता है और नौकरी पाता है। मगर अभी सोशल मीडिया पर जो Ad वायरल हो रहा है वह थोड़ा अलग है। इस Ad में मैथ का एक सवाल दे दिया गया है। जो भी उस सवाल को सॉल्व करेगा, उसे ही स्कूल में संपर्क करने का नंबर मिल पाएगा। आसान भाषा में कहा जाए तो सवाल का जवाब ही स्कूल का नंबर है। अब सोचिए कि जिसने भी यह Ad दिया है वह कितना स्मार्ट होगा अपने जवाब के मुताबिक सवाल बनाना काफी मुश्किल काम होता है।

यहां देखें वायरल Ad

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस पोस्टो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @Trendulkar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 72 हजार लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये परफेक्ट Ad है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह मेरे द्वारा देखी गई सबसे अच्छी भर्ती रणनीति है, सही कॉल से इस नौकरी पोस्टिंग के लिए अधिक मौका मिलेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- Chat GPT करके कॉल कर देगा बंदा। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये पिछले साल की न्यूज है। वहीं काफी लोगों ने सवाल को सॉल्व करके उसका जवाब कमेंट बॉक्स में लिखा है। कई लोगों के जवाब तो एक ही है मगर कुछ लोगों के जवाब काफी अलग हैं, जिसके मुताबिक उन नंबर पर कभी कॉल नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

बागपत के आइंस्टीन चचा को लोग एक बार फिर कर रहे याद, लड़ाई का पुराना Video भी हो रहा है वायरल

हिमालय पर जमी बर्फ के बीच तप करता नजर आया साधु, Video देख आपकी भी कांप जाएगी रूह

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement