सोशल मीडिया की दुनिया में रातोंरात स्टार बनने की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है, और वो नाम है राजू कलाकार। कंकड़ बजाकर संगीत की धुन निकालने वाले राजू कलाकार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राजू की किस्मत तब बदली जब उन्होंने पत्थर से धुन निकालते हुए 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना गाया था और किसी ने उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। वीडियो के पोस्ट होते ही राजू रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गए।
सोनू निगम से मिले राजू कलाकार
हाल में ही T-Series के साथ राजू का एक नया म्यूजिक अल्बम आया है। जिसमें वे नजर आ रहे हैं। उससे दो दिन पहले राजू संगीत के दिग्गज कलाकार सोनू निगम से भी मिले थे। जहां उन्होंने सोनू निगम के साथ गाना गाया और उन्हें कंकड़ बजाना भी सिखाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए राजू ने अब बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है। हाल ही में, जब राजू अपने नए लुक के लिए सैलून पहुंचे, तो उनके साथ फोटो खींचाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
वायरल से बॉलीवुड तक का सफर
राजू कलाकार ने अपनी सादगी और अनोखे अंदाज से लाखों दिल जीते। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो ने खूब तहलका मचाया और देखते ही देखते उनकी आवाज लोगों के दिलों तक पहुंच गई। उनकी प्रतिभा को देखकर भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी T-Series ने उन्हें मौका दिया। राजू का पहला गाना, जिसमें उन्होंने मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ काम किया, T-Series के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और अब हिट्स की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा, राजू ने इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो में काम किया, जिसने उनके फैंस को और भी उत्साहित कर दिया है।
सैलून में ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पहुंचे राजू
हाल ही में राजू अपने नए सेलिब्रिटी स्टेटस को और चमकाने के लिए एक हाई-प्रोफाइल सैलून में पहुंचे। वहां उनका मेकओवर का वीडियो शूट किया गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और कहने लगा कि अब राजू भी सेलिब्रिटी बन गया। सैलून में उनके नए हेयर स्टाइल और ग्लैमरस अवतार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। लोग उनके नए लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
कनाडा में नदी किनारे भारतीयों ने की गंगा आरती, मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस