Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. जब रिपोर्टर ने भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल तब राष्ट्रपति के करीबी अफसर ने कर दी उसकी पिटाई

जब रिपोर्टर ने भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल तब राष्ट्रपति के करीबी अफसर ने कर दी उसकी पिटाई

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सरकारी अधिकारी एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर को पीटते हुए दिख रहा है। सरकारी अधिकारी ने रिपोर्टर की पिटाई तब की जब उसने उससे भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल। बताया जा रहा है कि वो अधिकारी राष्ट्रपति का करीबी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 31, 2019 09:00 am IST, Updated : May 31, 2019 09:04 am IST
जब रिपोर्टर ने भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल तब राष्ट्रपति के करीबी अफसर ने कर दी उसकी पिटाई- India TV Hindi
जब रिपोर्टर ने भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल तब राष्ट्रपति के करीबी अफसर ने कर दी उसकी पिटाई

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सरकारी अधिकारी एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर को पीटते हुए दिख रहा है। सरकारी अधिकारी ने रिपोर्टर की पिटाई तब की जब उसने उससे भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल। बताया जा रहा है कि वो अधिकारी राष्ट्रपति का करीबी है।

Related Stories

मामला रूस के साइबेरिया स्थित सिरिंस्की का है जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समर्थक एक अधिकारी ने की रिपोर्टर कर दी। रिपोर्टर ने सिरिंस्की डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख सर्गेई जाएत्सेव से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किया था। इस पर गुस्से में जाएत्सेव ने रिपोर्टर इवान लितोमिन को पीछे से पकड़ा और जमीन पर पटक दिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अधिकारी को नौकरी से हटाने की मांग की है। 

दरअसल साइबेरिया के जंगलों में 2015 में आग लगी थी जिसमें करीब 1500 घर तबाह हो गए थे और 30 लोगों की मौत हुई थी। जंगलों में आग के कारण 54 लोग घायल भी हुए थे। जाएत्सेव को घटना में लापरवाही बरतने के लिए चार साल के लिए जेल भेजा गया था। हालांकि बाद में उन्हें आजाद कर दिया गया।

आगजनी की घटना के बाद पुतिन सरकार ने मुआवजे के तौर पर 6.10 करोड़ पाउंड (करीब 538 करोड़ रुपए) की राहत राशि जारी की थी, ताकि तबाह हुए घर दोबारा बनाए जा सकें। रूसी मीडिया के मुताबिक, नौकरी पर लौटने के बाद जाएत्सेव ने उसी कंपनी से अपना घर बनवाया, जिसने आग से अपना घर गंवा चुके लोगों के लिए खराब क्वालिटी के घर तैयार किए थे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement