Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. म्यांमार सैन्य विमान का मलबा अंडमान सागर से हुआ बरामद

म्यांमार सैन्य विमान का मलबा अंडमान सागर से हुआ बरामद

म्यांमार की सेना ने कहा कि उसने लापता हुए एक विमान का मलबा आज अंडमान सागर से बरामद कर लिया है। विमान में बच्चों सहित 120 से अधिक लोग सवार थे।

India TV News Desk
Published : Jun 08, 2017 10:27 am IST, Updated : Jun 08, 2017 10:27 am IST
Myanmar military plane recovers from the Andaman Sea- India TV Hindi
Myanmar military plane recovers from the Andaman Sea

यांगून: म्यांमार की सेना ने कहा कि उसने लापता हुए एक विमान का मलबा आज अंडमान सागर से बरामद कर लिया है। विमान में बच्चों सहित 120 से अधिक लोग सवार थे। सैन्य सूचना दल के प्रवक्ता ने कहा, हमने आज सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) विमान का मलबा और कुछ शव बरामद किए हैं। देश के कमांडर इन चीफ ने एक फेसबुक पोस्ट में नौसेना के एक खोजी दल के आज सुबह दक्षिणी म्यांमार के लांगलोन तट के पास विमान का मलबा बरामद करने की पुष्टि की है। (भारत और पाक को विवाद सुलझाने के लिए SCO कर सकता है मदद)

 

कल दक्षिणी शहर मायीक से यांगून जा रहे विमान के लापता होने के बाद नौसेना के नौ जाहाजों और वायु सेना के तीन विमानों को उसकी तलाश के लिए भेजा गया था।

विमान में सवार लोगों के सही आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो पाई थी लेकिन सेना ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि विमान में 122 लोग सवार थे। इनमें 35 सैनिक, 14 चालक दल के सदस्यों और 15 बच्चे सहित अधिकतर यात्री सैन्य कर्मियों के परिवार के सदस्य थे।

प्रवक्ता ने कहा, कुछ चिकित्सीय जांच के लिए जा रहे थे और कुछ स्कूल जा रहे थे। कमांडर इन चीफ के कार्यालय ने कहा कि म्यांमार के दक्षिणी तट से विमान का संपर्क स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब एक बजकर 35 मिनट पर टूट गया। विमान चीन निर्मित मॉडल वाई-8एफ-200 चार इंजिन वाला टर्बोप्रॉप था जिसका इस्तेमाल म्यांमार की सेना आमतौर पर सामान ढोने के लिये करती है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement