Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सीरिया: राष्ट्रपति असद ने रासायनिक हमले के आरोप को 'पश्चिमी झूठ' बताया

सीरिया: राष्ट्रपति असद ने रासायनिक हमले के आरोप को 'पश्चिमी झूठ' बताया

सीरिया ने खुद पर रासायनिक हमले के आरोपों को लेकर पश्चिमी देशों पर पलटवार किया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 05, 2018 16:56 IST
Bashar al-Assad | AP File Photo- India TV Hindi
Bashar al-Assad | AP File Photo

दमिश्क: सीरिया ने खुद पर रासायनिक हमले के आरोपों को लेकर पश्चिमी देशों पर पलटवार किया है। देश के राष्ट्रपति बशर अल असद ने रविवार को कहा कि सीरियाई सरकार के खिलाफ रासायनिक हमले करने का आरोप 'पश्चिमी झूठ के शब्दकोश' का एक भाग है। उन्होंने पश्चिमी देशों पर आतंकवादियों को फिर से स्थापित करने के लिए राजनीतिक अभियान चलाने का आरोप लगाया। सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के मुताबिक, असद ने राजधानी दमिश्क में ईरान के विदेश मंत्री के राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक हुसैन जाबरी अंसारी से मुलाकात के बाद यह बयान दिया।

उन्होंने कहा रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप 'केवल ब्लैकमेल करना' है ताकि पश्चिमी देश सीरियाई सेना पर हमला जारी रख सकें। पश्चिमी देशों ने हाल ही में सीरियाई सेना पर विद्रोहियों के विरुद्ध दोबारा रासायनकि हथियार का इस्तेमाल, खासकर विद्रोहियों के गढ़ पूर्वी घौता में, करने का आरोप लगाया है। असद ने यह भी कहा कि सीरिया के खिलाफ मानवीय नामों की आड़ में पश्चिमी मीडिया का और वहां के राजनीतिक अभियान का एकमात्र उद्देश्य 'तगड़ा झटका खा चुके आतंकवादियों को फिर से स्थापित करना' है।

उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी विमर्श में मानवता के बारे में किसी बातचीत का एक ही मतलब है कि सीरियाई सेना बढ़त बना रही है। वास्तव में, अमेरिकानीत आतंकरोधी गठबंधन बेशर्मी के साथ आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) और अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट का समर्थन कर रहा है।’ गौरतलब है कि हाल के वक्त में सीरिया में हालात बद से बदतर हुए हैं और यहां छिड़ी जंग में बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे जा रहे हैं जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement