इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर क्या अब राष्ट्रपति बनने वाले हैं, क्या मुनीर का पाकिस्तान का राष्ट्रपति बनना कन्फर्म हो गया है?...पिछले कई हफ्तों से ये चर्चाएं पाकिस्तान में चरम पर हैं। ऐसे वक्त में पाकिस्तान की सेना का अहम बयान सामने आया है।
पाकिस्तान की सेना ने क्या कहा?
पाकिस्तानी सेना ने मुनीर के राष्ट्रपति बनने की उन अटकलों को "निराधार" बताते हुए खारिज कर दिया है, जिसमें उनके अगले राष्ट्रपति होने का दावा किया जा रहा था। पाकिस्तानी मीडिया में खबर थी कि सेना प्रमुख असीम मुनीर अगले राष्ट्रपति बनने की योजना बना रहे हैं। सेना की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पर भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुनीर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेने की योजना बना रहे हैं।
शहबाज ने मुनीर को दिया था फील्ड मार्शल का तमगा
सरकारी ‘पीटीवी’ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पत्रिका ‘द इकोनॉमिस्ट’ को दिए साक्षात्कार को पोस्ट किया। इसमें चौधरी ने स्पष्ट किया कि सेना प्रमुख मुनीर की राष्ट्रपति पद में कोई रुचि नहीं है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में मुनीर को "फ़ील्ड मार्शल...का तमगा दिया था।
जरदारी की जगह लेने की थी खबर
पाक सेना ने कहा कि असीम मुनीर के पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने की बातें पूरी तरह से निराधार हैं।" इससे पहले 10 जुलाई को पाक गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने भी राष्ट्रपति जरदारी के पद छोड़ने की अफवाहों को खारिज करते हुए इसे एक "दुर्भावनापूर्ण अभियान" करार दिया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ज़रदारी के "सशस्त्र बलों के नेतृत्व के साथ मजबूत और सम्मानजनक संबंध हैं।" नकवी ने जोर दिया कि मुनीर का "एकमात्र ध्यान" पाकिस्तान की मजबूती और स्थिरता पर है और "किसी और चीज पर नहीं"। (भाषा)