Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर फिर दिया बयान, बोले-'लाभ उठाने की कोशिश नहीं'

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर फिर दिया बयान, बोले-'लाभ उठाने की कोशिश नहीं'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि उनकी टैरिफ नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था के हित में हैं। ट्रप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 04, 2025 11:03 am IST, Updated : Aug 04, 2025 11:09 am IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Resction Over US Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अन्य देशों के साथ व्यापार के लिए टैरिफ दरों पर बातचीत करते समय किसी तरह का दबाव बनाने की कोशिश नहीं कर रहा है। ट्रंप ने रविवार रात पेंसिल्वेनिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं निष्पक्षता चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका "जहां भी हो सके, पारस्परिक टैरिफ" देखना चाहता है। उन्होंने दावा किया कि उनकी टैरिफ नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था में "सैकड़ों अरब डॉलर" लाएगी। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन पर कुप्रबंधन का भी आरोप लगाया।

भारत और अमेरिका के बीच जारी है वार्ता

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने कई व्यापार समझौते किए हैं, लेकिन भारत सहित कई देशों के साथ अभी भी बातचीत चल रही है। ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ ऐलान किया है लेकिन रूस के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को लेकर नरम रुख अपनाया है।  उन्होंने यहां तक कहा है कि दोनों देशों की "मृत अर्थव्यवस्थाएं" हैं। अगस्त में छठे दौर की वार्ता शुरू होने की संभावना है जब अमेरिका का एक दल भारत आएगा।

ट्रंप ने स्वीकार की है ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनीतिक बयानबाजी से इतर भारत और अमेरिका पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि 25 फीसदी शुल्क शायद सिर्फ सौदेबाजी की एक रणनीति हो सकती है। ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों के साथ अपनी बातचीत में किसी देश का जिक्र किए बिना स्वीकार किया कि कुछ देशों के लिए समान पारस्परिक दरें "संभव नहीं हो सकतीं हैं।"

क्या मानते हैं ट्रंप

विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका जैसे अमीर देशों से आयात पर ज्यादा शुल्क लगाती रही हैं, ताकि स्थानीय बाजारों को विदेशी वस्तुओं से प्रभावित होने से बचाया जा सके। इसके विपरीत विकसित क्षेत्रों में अपनी वस्तुओं और सेवाओं को बेचने पर उन्हें कम शुल्क देना पड़ता है। ट्रंप ने इसे बदलने का संकल्प लिया है, क्योंकि उनका मानना है कि अमेरिकी निर्माताओं को चीन जैसे देशों में कम लागत पर निर्मित विदेशी वस्तुओं की की से पीछे नहीं रहना चाहिए।

ट्रप ने कही थी ये बात

हाल ही में ट्रंप ने यह भी कह था कि भारत के साथ 'बहुत अच्छे संबंध' होने के बावजूद 'एकमात्र समस्या' यह है कि भारत दुनिया में सबसे अधिक सीमा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है। ट्रंप ने अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘ब्रेइटबार्ट न्यूज’ के साथ साक्षात्कार में भारत के साथ अमेरिका के संबंधों पर चर्चा के दौरान यह बात कही थी। उन्होंने तब यह भी कहा था कि मेरा मानना ​​है कि वो (भारत) शुल्कों में काफी हद तक कटौती करने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

तेल और प्राकृतिक गैस बलूचिस्तान के हैं, पाक के नहीं...बलूच नेता ने ट्रंप को चेताया; कहा-मुनीर का चक्कर छोड़ो

मॉस्को के साथ चल रहे तनाव के बीच ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-"रूस से परमाणु युद्ध के लिए तैयार है अमेरिका"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement