Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया ‘ट्रंप गाजा’ का AI जनरेटेड वीडियो, कंटेंट देख मच गया बवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया ‘ट्रंप गाजा’ का AI जनरेटेड वीडियो, कंटेंट देख मच गया बवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ मीडिया सोशल प्लेटफॉर्म पर एआई जनरेटेड एक वीडियो शेयर करके हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप गाजा के नाम से बनाए गए इस वीडियो के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 26, 2025 10:35 pm IST, Updated : Feb 26, 2025 10:35 pm IST
AI जनरेटेड ट्रंप-गाजा वीडियो का स्क्रीन शॉट। - India TV Hindi
Image Source : X AI जनरेटेड ट्रंप-गाजा वीडियो का स्क्रीन शॉट।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एआई जनित वीडियो साझा किया, जिसमें युद्धग्रस्त गाजा को एक ऐसे शहर में बदलते हुए दिखाया गया है, जहां अमेरिकी नेता इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल और इंस्टाग्राम सहित अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा किया। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। वीडियो 2025 में तबाह हो चुके गाजा के एक मोंटाज के साथ शुरू होता है और सवाल पूछता है ‘‘आगे क्या होगा’’?

फिर इसमें एक गीत आता है जिसका अनुवाद है, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप आपको आजाद कर देंगे। कोई और सुरंग नहीं, कोई और डर नहीं। ट्रंप का गाजा आखिरकार है यहीं। ट्रंप गाजा चमक रहा है। सौदा हुआ डन, ट्रंप गाजा नंबर वन।’’ वीडियो में स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की एआई वाली तस्वीरें हैं जो नए शहर में खानपान का लुत्फ उठा रहे हैं। इसमें बेली डांसर, पार्टी के दृश्य, गाजा की सड़कों पर दौड़ती शानदार कारें और आसमान से गिरते डॉलर को पकड़ने की कोशिश करते छोटे बच्चे, साथ ही बिना शर्ट के ट्रंप और नेतन्याहू को बीच पर कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है।

ट्रंप के पोस्ट पर मच गया बवाल

इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोगों ने कड़ी आलोचना की है। कई उपयोगकर्ताओं ने टिप्पणी की कि उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की देखभाल करने के लिए ट्रंप को वोट दिया, न कि ऐसा कुछ करने के लिए। एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने कहा, ‘‘मैंने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया। मैंने इसके लिए वोट नहीं दिया। न ही मेरे जानने वाले किसी और ने। मानवता, शालीनता, सम्मान की कमी ने मुझे अपने वोट पर पछतावा कराया है।’’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति का अकाउंट है। सम्मान और गंभीरता कहां है?’’ इस महीने की शुरुआत में, नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ट्रंप ने एक आश्चर्यजनक घोषणा में कहा था कि अमेरिका ‘‘गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा’’, ‘‘उसका स्वामी होगा’’ और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे बड़ी संख्या में नौकरियां और आवास पैदा होंगे। 

 

 

 

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement