Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Election 2024: राष्ट्रपति के लिए चुनाव जारी, Result से पहले रूस और ईरान पर US का बड़ा आरोप

US Election 2024: राष्ट्रपति के लिए चुनाव जारी, Result से पहले रूस और ईरान पर US का बड़ा आरोप

अमेरिका में मतदान का दौर जारी है। इस बीच अमेरिकी जांच एजेंसियों ने रूस और ईरान पर चुनाव में गड़बड़ी और दुष्प्रचार करने का गंभीर आरोप लगाया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 05, 2024 09:33 pm IST, Updated : Nov 05, 2024 09:33 pm IST
अमेरिका में वोटिंग। - India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका में वोटिंग।

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच अमेरिकी जांच एजेंसियों ने रूस और ईरान पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है। जांच इजेंसियों का दावा है कि रूस और ईरान ने अमेरिका के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। इस बीच अमेरिका में चुनावी दुष्प्रचार से संबंधित रूस के प्रयासों को जांच एजेंसियों ने विफल करने का दावा किया है। संघीय एजेंसियों के अधिकारियों ने हाल में पोस्ट किए गए रूस समर्थकों के एक लेख का जिक्र किया, जिसमें दावा किया गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में ‘स्विंग राज्यों’ में अमेरिकी अधिकारी धोखाधड़ी करने की योजना बना रहे हैं।

इस लेख के साथ एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें एरिजोना में चुनावी धोखाधड़ी का दावा करने वाले एक व्यक्ति के साक्षात्कार को गलत तरीके से दर्शाया गया था। अमेरिका में ‘स्विंग’ राज्यों को छोड़कर अधिकतर राज्यों में मतदाता हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं। चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है, इसलिए इन्हें ‘स्विंग राज्य’ कहा जाता है। राष्ट्रीय खुफिया निदेशक कार्यालय, एफबीआई और अमेरिकी साइबर सुरक्षा एवं बुनियादी ढांचा सुरक्षा एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि रूस से जुड़े प्रभावशाली व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने लिए वीडियो बना रहे हैं और फर्जी लेख लिख रहे हैं।

अमेरिका ने रूस और ईरान पर लगाया मतदाताओं में डर पैदा करने का आरोप

अमेरिका ने रूस और ईरान पर चुनाव प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं में डर पैदा करने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहना है कि अमेरिकी अपनी-अपनी राजनीतिक पसंद के चलते एक दूसरे के खिलाफ हिंसा कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि इन प्रयासों से हिंसा भड़कने का ख़तरा है, जिसकी जद में चुनाव अधिकारी भी आ सकते हैं। हालांकि रूसी दूतावास ने ईमेल पर भेजे गए एक बयान में इन आरोपों को "निराधार" बताया और कहा कि रूस ने अमेरिका समेत दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया है और न ही हस्तक्षेप करता है। बयान में चुनाव को प्रभावित करने के ईरान के प्रयासों का भी एक बार फिर जिक्र किया गया है, जिसमें ट्रंप की उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचाने के लिए चलाया गया एक अभियान भी शामिल है। 

ईरानी हैकरों पर आरोप 

न्याय विभाग ने इस प्रयास के लिए सितंबर में तीन ईरानी हैकरों को जिम्मेदार ठहराया था। माइक्रोसॉफ्ट के विश्लेषकों के अनुसार, ईरान के इशारों पर काम करने वालों ने मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों के तहत फर्जी समाचार वेबसाइट बनाई हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने कहा था कि 2020 के चुनाव में अमेरिकी मतदाताओं को डराने के उद्देश्य से कथित तौर पर ईमेल भेजने वाले ईरानी व्यक्ति चुनाव-संबंधी वेबसाइटों और प्रमुख मीडिया संस्थानों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि रूस और ईरान ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि वे अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करना चाहते हैं। (भाषा)

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement