Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'ललन सिंह का बाप के बाप का राज है क्या...?' तेजस्वी यादव ने मोकामा वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

'ललन सिंह का बाप के बाप का राज है क्या...?' तेजस्वी यादव ने मोकामा वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

मोकामा में ललन सिंह द्वारा चुनाव प्रचार के समय दिए गए बयान को लेकर तेजस्वी यादव भड़क गए हैं। तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि किसी का बाप का राज है? ललन सिंह का बाप का राज है?

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 05, 2025 11:07 am IST, Updated : Nov 05, 2025 11:18 am IST
tejashwi yadav lalan singh mokama seat- India TV Hindi
Image Source : REPORTER/PTI तेजस्वी यादव ने ललन सिंह पर साधा निशाना।

बिहार में पहले चरण की वोटिंग में कल मोकामा में भी वोट डाले जाने हैं। हालांकि, उससे पहले अनंत सिंह के प्रचार का ज़िम्मा संभाल रहे केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ललन सिंह को आज चुनाव आयोग को जवाब देना है। मोकामा में प्रचार के दौरान ललन सिंह के ऊपर पटना में FIR दर्ज हो गई है। ये केस एक बयान पर इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर ललन BNS और रिप्रेज़ेंटेशन ऑफ़ पीपुल्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही चुनाव आयोग ने भी उनसे जवाब भी मांग लिया है। अब ललन सिंह के बयान को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी उनपर बड़ा हमला बोला है।

क्या बोले थे ललन सिंह?

मोकामा में JDU के उम्मीदवार अनंत सिंह, दुलारचंद की हत्या के केस में जेल में हैं। आखिरी वक्त में अनंत सिंह के कैंपेन की कमान खुद ललन सिंह ने संभाली। इसी दौरान ललन सिंह ने कहा कि कुछ लोगों पर नजर रखनी है। ललन सिंह ने अपने समर्थकों को समझाया कि मोकामा में कुछ ऐसे लोग हैं, जो वोटिंग के दिन गड़बड़ कर सकते हैं। इसलिए इन लोगों को उस दिन घर से मत निकलने देना। उन्हें घर में बंद कर दो। अगर बहुत मनाएं तो उनके साथ मतदान केंद्र तक जाओ और वोट डालने के बाद उन्हें वापस घर भेज दो।”

तेजस्वी ने क्या जवाब दिया?

चुनाव प्रचार के लिए समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा- "ललन सिंह ने कहा कि कोई गरीब अतिपिछड़ा को घर से मत निकलने दो घर से वोट डालने के लिए इनके बाप का राज है? ललन सिंह के बार का राज है? लोकतंत्र और बाबा साहब के संविधान ने चाहे प्रधानमंत्री हो या मजदूर, सभी को एक वोट देने का अधिकार दिया है। इन तानाशाहियों को सबक सिखाना होगा। ये चुनाव आयोग कहां है।"

तेजस्वी ने कहा कि ललन सिंह खुलेआम दलितों, गरीबों और अतिपिछड़ों को मतदान से रोकने की बात कर रहे हैं और ये चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है। तेजस्वी ने इस मामले में आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश चल रही है।

सूरजभान सिंह ने भी दिया जवाब

ललन सिंह के बयान पर राजद नेता सूरजभान सिंह ने भी उन्हें ललकारा है। बता दें कि सूरजभान की पत्नी वीणा देवी मोकामा से RJD उम्मीदवार हैं। सूरजभान ने कहा है कि वो धमकियों से नहीं डरते और ललन सिंह को 6 नवंबर को इसका जवाब मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: वोटिंग से एक दिन पहले इस विधानसभा में हुआ खेला, जन सुराज के प्रत्याशी ने पार्टी छोड़कर थामा BJP का दामन

बिहार चुनावः पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य एक साथ नजर आए, हंसते हुए की तस्वीर वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement