Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. NEET छात्रा की मौत का मामला: एक्शन में गृह मंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी और CID के ADG को तलब किया

NEET छात्रा की मौत का मामला: एक्शन में गृह मंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी और CID के ADG को तलब किया

पटना के हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में रेप की पुष्टि होने के बाद गृह मंत्री सम्राट चौधरी एक्शन में आ गए। उन्होंने DGP और CID के ADG को तलब कर जांच की जानकारी ली और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 25, 2026 05:58 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 06:42 pm IST
Samrat Choudhary- India TV Hindi
Image Source : PTI सम्राट चौधरी

 पटना: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में गृह मंत्री सम्राट चौधरी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने बिहार के DGP और CID के ADG को तलब किया। उन्होंने इस केस में अब तक हुई जांच और प्रगति की जानकारी ली।  सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। रेप की पुष्टि की बाद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया।

मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस ने रविवार को कहा कि छात्रा के कपड़ों की फॉरेंसिक जांच में वीर्य के अंश पाए गए हैं, जो उसके यौन उत्पीड़न का संकेत देते हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट में पाए गए वीर्य के अंशों से ‘डीएनए प्रोफाइल’ प्राप्त करेगी।

वहीं शनिवार देर रात कदमकुआं पुलिस थाने के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी हेमंत झा और चित्रगुप्त नगर पुलिस थाने की प्रभारी एवं सब-इंस्पेक्टर रोशनी कुमारी को मामले में कर्तव्य की उपेक्षा के आरोप में निलंबित कर दिया।

बता दें कि जहानाबाद की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रही थी और इस महीने की शुरुआत में चित्रगुप्त नगर स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में अचेत अवस्था में पायी गयी थी। वह परीक्षा की तैयारी के लिए प्राइवेट हॉस्टल में रह रही थी। कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद 11 जनवरी को एक प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। छात्रा को परिजनों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि अधिकारी मामले को दबा रहे हैं। 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement