Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

‘बंगाल में कहा था BJP को 100 सीट नहीं आएगी, अब नीतीश की JDU…’, प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान

प्रशांत किशोर ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान मैंने कहा था कि बीजेपी को 100 सीट नहीं आएगी, आज नीतीश की JDU के बारे में कह रहा हूं कि ये 5 सीट भी नहीं जीत पाएगी।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Vineet Kumar Singh Published on: August 17, 2023 16:28 IST
Prashant Kishor, Prashant Kishor Nitish Kumar, Prashant Kishor JDU Seats- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर।

समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं नीतीश कुमार की राज्य के बाहर की यात्राओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं। उन्होंने कहा, ‘आपने बंगाल में मेरा ट्वीट देखा होगा। मैंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को 100 सीटें नहीं आएंगी। नीतीश कुमार की JDU की 5 सीट भी नहीं आने वाली है, वह चाहे जो कर लें, आज मैं लिखकर दे देता हूं। JDU का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है।’

‘JDU नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘संगठन नहीं है, नेता नहीं है, छवि नहीं है, तो कौन JDU को वोट देगा? चुनाव अभी बहुत दूर है। मैं अभी सबके बारे में नहीं बता सकता। JDU का कोई भविष्य नहीं है अब। जनता दल युनाइटेड नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है, इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है। JDU के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपनी पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है। उनको अब JDU की जरूरत ही नहीं है। उनको बस इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें और चाहे पार्टी में जो हो, काम करें न करें।’

‘इसकी क्या गारंटी है कि आप फिर नहीं पलटेंगे?’
नीतीश कुमार के बार-बार पलटी मारने पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘JDU में जमीनी स्तर के जो कार्यकर्ता हैं, वे बहुत सही लोग हैं। ये वो लोग हैं जो लालू जी के दौर में राजनीतिक विकल्प के रूप में JDU के निर्माण और इसके मुख्य पार्टी बनते वक्त इसके साथ जुड़े थे। उस समय बहुत सारे अच्छे लोग जेडीयू के साथ आए थे। मौजूदा दौर में या तो वे निष्क्रिय हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। इसके जिम्मेदार कोई हैं तो वो खुद नीतीश कुमार हैं। आप रोज पलट कर उधर-इधर हो रहे हैं, तो इसकी क्या गारंटी है कि आप फिर नहीं पलटेंगे?’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement