Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 14 साल की मासूम को बेचने वाली महिला गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवर और मालिक ने किया था रेप

14 साल की मासूम को बेचने वाली महिला गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवर और मालिक ने किया था रेप

मुजफ्फरपुर के रहने वाली महिला ने अपने गांव की ही एक लड़की को काम दिलाने के बहाने घर से बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। इसके बाद उसने ट्रक ड्राइवर और मालिक के हाथों उसे सौंप दिया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 04, 2025 10:04 pm IST, Updated : Mar 04, 2025 10:04 pm IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के हाजीपुर में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ ट्रक ड्राइवर और मालिक ने मिलकर गैंगरेप किया। लड़की को काम दिलाने के नाम पर मुजफ्फरपुर से अगवा किया था। महिला ने उसे ट्रक ड्राइवर और मालिक को हाथो सौंप दिया था। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर आने के दौरान ट्रक के अंदर ही लड़की के साथ ड्राइवर और उसके मालिक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों उसे ट्रक से उतार कर फरार हो गए।

जानें पूरा मामला

मामला हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र का है जहां बीते 27 फरवरी को नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। लड़की के परिवार वालों ने एक मार्च को महुआ थाने में FIR दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया। एफआईआर दर्ज होने के 4 दिन के अंदर ही ट्रक मालिक और ड्राइवर सहित लड़की को अगवा करने वाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

काम दिलाने के बहाने अगवा किया

पकीजा खातून नाम की महिला जो मुजफ्फरपुर के रहने वाली है, उसने अपने गांव की ही एक लड़की को काम दिलाने के बहाने घर से बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। इसके बाद उसने ट्रक ड्राइवर और मालिक के हाथों उसे सौंप दिया था।

DSP ने क्या कहा?

इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर DSP सुरभि सुमन ने बताया कि 1 तारीख को महुआ थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला था जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रक मालिक पिंकी जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और ड्राइवर छोटू कुमार जो वैशाली जिले के रहने वाला है और इस मामले में शामिल एक महिला पकीजा खातून मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाली है तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट- राजा बाबू)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement