बिहार के हाजीपुर में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ ट्रक ड्राइवर और मालिक ने मिलकर गैंगरेप किया। लड़की को काम दिलाने के नाम पर मुजफ्फरपुर से अगवा किया था। महिला ने उसे ट्रक ड्राइवर और मालिक को हाथो सौंप दिया था। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर आने के दौरान ट्रक के अंदर ही लड़की के साथ ड्राइवर और उसके मालिक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों उसे ट्रक से उतार कर फरार हो गए।
जानें पूरा मामला
मामला हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र का है जहां बीते 27 फरवरी को नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। लड़की के परिवार वालों ने एक मार्च को महुआ थाने में FIR दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया। एफआईआर दर्ज होने के 4 दिन के अंदर ही ट्रक मालिक और ड्राइवर सहित लड़की को अगवा करने वाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
काम दिलाने के बहाने अगवा किया
पकीजा खातून नाम की महिला जो मुजफ्फरपुर के रहने वाली है, उसने अपने गांव की ही एक लड़की को काम दिलाने के बहाने घर से बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। इसके बाद उसने ट्रक ड्राइवर और मालिक के हाथों उसे सौंप दिया था।
DSP ने क्या कहा?
इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर DSP सुरभि सुमन ने बताया कि 1 तारीख को महुआ थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला था जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रक मालिक पिंकी जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और ड्राइवर छोटू कुमार जो वैशाली जिले के रहने वाला है और इस मामले में शामिल एक महिला पकीजा खातून मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाली है तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट- राजा बाबू)