दरभंगा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पुलिस की गिरफ्त से एक कैदी फरार हो गया और फिर पुलिस को चकमा देते हुए एक अंडरग्राउंड नाले में जा छुपा। घटना दरभंगा के बहादुरपुर PHC की है, जहां लहेरियासराय थाना की पुलिस दो कैदियों को मेडिकल जांच के लिए लेकर पहुंची थी। मेडिकल जांच के दौरान कैदी इफ्तिखार अहमद ने पुलिस को चकमा दिया और मौके से भागकर अस्पताल के बगल में स्थित अंडरग्राउंड नाले में कूद गया। इसके बाद वह नाले के अंदर ही छिप गया।
चोर से गुहार लगाती रही पुलिस
इस तरह से चकमा देकर भागे चोर को पुलिस तलाशती रही और फिर नाले के पास जाकर उसे बाहर निकलने के लिए आवाज लगाती रही। काफी देर तक जब चोर नाले से बाहर नहीं निकला तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में काफी संख्या में लोग और पुलिस बल पहुंच गए। नाले के मुहाने पर घेराबंदी कर दी गई और कैदी को बाहर निकालने के लिए लगातार समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया। पुलिस कैदी से गुहार लगा रही थी कि वह खुद बाहर निकल आए, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
देखें वीडियो
काफी मशक्कत के बाद नाले से निकला चोर
बताया जा रहा है कि लहेरियासराय थाना की पुलिस इफ्तिखार अहमद और मोहसिन कुरैशी को मेडिकल जांच के लिए PHC लाई थी। इसी दौरान इफ्तिखार अहमद फरार हो गया, जबकि मोहसिन कुरैशी पुलिस की गिरफ्त में ही मौजूद था और वह कहीं नहीं भागा। भागा चोर नाले में घुस गया और काफी देर तक उसी के अंदर बैठा रहा। पुलिस नाले से कैदी को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करती रही लेकिन काफी देर तक सफलता नहीं मिली। चोर के इस तरह से भागने और नाले में छिपने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस टीम ने चोर को नाले से बाहर निकाला।
(दरभंगा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट)