Saturday, April 27, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

बिहार में 1.82 प्रतिशत मतदाताओं ने दबाया नोटा बटन, BSP के वोट शेयर के है बराबर

चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक एआईएफबी को 0.00 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.78 प्रतिशत, भाजपा को 20.03 प्रतिशत, बसपा को 1.85 प्रतिशत वोट मिले हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: November 10, 2020 12:33 IST
बिहार के एक मतगणना केंद्र पर मतगणना अधिकारी वोटों की गिनती करते हुए।- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार के एक मतगणना केंद्र पर मतगणना अधिकारी वोटों की गिनती करते हुए।

पटना। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 12 बजे तक उपलब्‍ध आंकड़ों और अभी तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक बिहार के 1.82 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। नोटा का मतलब होता है कोई उम्‍मीदवार को न चुनना। इसका मतलब है कि 1.82 प्रतिशत वोटरों ने किसी को भी अपना वोट नहीं दिया। वहीं बहुजन समाज पार्टी को अबतक 1.85 प्रतिशत वोट मिले हैं।  

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान हुआ। बिहार में 7.30 करोड़ मतदाता थे, जिसमें से 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव मैदान में कुल 3,733 उम्‍मीदवार मैदान में थे, जिसमें 371 महिलाएं और ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक एआईएफबी को 0.00 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 0.78 प्रतिशत, भाजपा को 20.03 प्रतिशत, बसपा को 1.85 प्रतिशत, सीपीआई को 0.59 प्रतिशत, सीपीआईएम को 0.41 प्रतिशत, आईएनसी को 9.29 प्रतिशत, जेडी (एस) को 0.04 प्रतिशत और जेडी (यू) को 15.43 प्रतिशत वोट मिले हैं।

बिहार में 12 बजे तक हुई मतगणना के मुताबिक पार्टीवाइज वोट शेयर।

Image Source : ELECTION COMMISSION
बिहार में 12 बजे तक हुई मतगणना के मुताबिक पार्टीवाइज वोट शेयर।

बिहार में जेएमएम को 0.03 प्रतिशत, एलजेपी को 6.18 प्रतिशत, एनसीपी को 0.22 प्रतिशत, नोटा को 1.82 प्रतिशत, एनपीईपी को 0.00 प्रतिशत, आरजेडी को 22.91 प्रतिशत, आरएलएसपी को 1.98 प्रतिशत एसएचएस को 0.05 प्रतिशत, एआईएफबी को 0.02 प्रतिशत और अन्‍य को 18.34 प्रतिशत वोट मिले हैं।

बिहार में 12 बजे तक हुई मतगणना के मुताबिक पार्टीवाइज वोट शेयर।

Image Source : ELECTION COMMISSION
बिहार में 12 बजे तक हुई मतगणना के मुताबिक पार्टीवाइज वोट शेयर।

सबसे ज्‍यादा वोट प्रतिशत आरजेडी के खाते में

अभी तक हुई मतगणना के मुताबिक सबसे ज्‍यादा वोट प्रतिशत आरजेडी का है। आरजेडी को 22.91 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं उसके सहयोगी कांग्रेस का मत प्रतिशत 9.29 प्रतिशत है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत 20.03 प्रतिशत और उसके सहयोगी जेडी (यू) का मत प्रतिशत 15.43 प्रतिशत है।

किस-किसका है गठबंधन

2015 के मुकाबले इस बार गठबंधन में काफी फेरबदल है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तो महागठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन जनता दाल यूनाइटेड (JDU) इसका हिस्सा नहीं है। इस बार JDU और भाजपा एक साथ हैं जबकि 2015 में यह दोनों अलग-अलग थे। इतना ही नहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अकेले चुनाव लड़ रही है। वहीं, RLSP ने BSP से साथ गठबंधन किया है।

2015 के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ लोकजनशक्ति पार्टी (LJP), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) के बीच गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस का गठबंधन था। लेकिन, इस बार समीकरण बदले हुए हैं।

2015 का चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में भाजपा को 53 सीटें, LJP को 2 सीटें, RLSP को 2 सीटें और HAM को एक सीट मिली थी। जबकि, JDU को 71 सीटें, RJD को 80 सीटें और कांग्रेस को 27 सीटें मिली थीं। इसके साथ ही 2015 में महागठबंधन (JDU-RJD-कांग्रेस) ने सरकार बनाई थी। लेकिन, 2017 में JDU के महागठबंधन से बाहर होते ही सरकार गिर गई और नई सरकार NDA की बनी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement