Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी, अमित शाह और योगी करेंगे कई रैलियां

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 23, 2019 23:39 IST
Amit Shah and Narendra Modi- India TV Hindi
Amit Shah and Narendra Modi File Photo

कोलकाता: भाजपा ने पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मोदी तीन अप्रैल को शहर के ‘ब्रिगेड परेड ग्राउंड’ में अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी राज्य में हर चरण में कम से कम एक रैली संबोधित करेंगे। अमित शाह भी हर चरण में एक रैली करेंगे और योगी जी कुल आठ रैलियां करेंगे।’’ पश्चिम बंगाल देश में भाजपा के लिए प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। 

भगवा दल 2014 लोकसभा चुनाव में राज्य में केवल दो सीटें जीत पाई थी और अब उसका लक्ष्य 42 में से 23 सीटें जीतने का है। पार्टी नेताओं का कहना है कि 2021 विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से सीधे टक्कर लेने से पहले यह चुनाव राज्य में भाजपा के लिए ‘‘सेमी फाइनल’’ मुकाबला है। लोकसभा चुनाव यहां 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement