Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीदेवी के निधन के बाद करण जौहर ने लिया ये बड़ा फैसला

श्रीदेवी के निधन के बाद करण जौहर ने लिया ये बड़ा फैसला

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन ने उनके चाहने वालों और उनके परिजनों को एक गहरा सदमा दे दिया है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Mar 04, 2018 10:36 am IST, Updated : Mar 04, 2018 10:36 am IST
श्रीदेवी, करण जौहर- India TV Hindi
श्रीदेवी, करण जौहर

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन ने उनके चाहने वालों और उनके परिजनों को एक गहरा सदमा दे दिया है। इस बात की भी चिंता है कि उनके इस तरह जाने से उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के डेब्यू पर इसका क्या असर पड़ेगा? करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस बीच करण जौहर की एक और फिल्म चर्चा में आ गई है और वो है ‘शिद्दत’। करण जौहर श्रीदेवी के साथ ‘शिद्दत’ नाम की एक फिल्म की शुरुआत करने जा रहे थे।

खुद श्रीदेवी ने भी फ़िल्म 'मॉम' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वह जल्द ही एक और 'फ़िल्म' का हिस्सा होंगी। लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर है कि श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से करण जौहर ने फैसला किया है कि वह यह फिल्म अब नहीं बनाएंगे। 'शिद्दत' को लेकर खबर थी कि फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और वरुण धवन, श्रीदेवी के साथ लीड किरदारों में होंगे। फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन करने वाले थे, जिन्होंने करण के प्रोडक्शन में अर्जुन कपूर की फिल्म 'टू स्टेट्स' बनायी थी।

संजय दत्त के साथ श्रीदेवी फ़िल्म 'गुमराह' में नजर आईं थीं। अब श्रीदेवी नहीं हैं, करण का इस फ़िल्म को लेकर लगाव खत्म हो चुका है। करण अपना सारा ध्यान जाह्नवी की लॉन्चिंग पर दे रहे हैं। शशांक खेतान की फ़िल्म 'धड़क' जुलाई में रिलीज होने वाली है।

खबर यह भी थी कि श्रीदेवी एक बड़ी कॉमेडी फिल्म में भी नजर आने वाली थीं। हालांकि अभी तक उस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ था। श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म ‘मॉम’ में नजर आई थीं। शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में श्रीदेवी गेस्ट अपीयरेंस करती नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement